हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए कल होगी वोटिंग, इस बार मतदान केंद्रों पर दिखेगी यह खास फैसिलिटी

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर 25 मई यानि कल होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुकी है. कई जगहों पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं और इनके संचालन की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिला कर्मचारियों को सौंपी गई है.

Chunav

मतदान करने का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है. लोकसभा चुनावों के लिए 223 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं तो वहीं, करनाल उपचुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

लोकसभा चुनावों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए 50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, फैक्ट्री, दुकानों व अन्य स्थानों पर काम करने वाले लोगों के लिए पेड लीव का आदेश जारी किया गया है. सूबे में कुल 20 हजार 31 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

वहीं, हीट वेव से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर ठंडा पानी, ORS घोल, मेडिकल स्टाफ की तैनाती समेत कई अन्य इंतजाम किए गए हैं. हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!