मतदान के दिन दिल्ली में क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद? फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी की सातों लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा. इससे जुड़ी सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. वोटिंग के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए हर व्यवस्था का ख्याल रखा गया है. बता दें, मतदान से 48 घंटे पहले ही यहां शराब की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है.

Eelection Result Counting

नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें

मतदान के दिन के अलावा 2 दिनों तक दिल्ली में कोई भी शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बस सेवा शनिवार को समय से पहले शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में कल मतदान के दिन राष्ट्रीय राजधानी में क्या- क्या खुला रहेगा और क्या बंद होगा, आज ही उसे जान लें ताकि आपको कल परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये चीजें रहेंगी बंद

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, मतदान वाले दिन राष्ट्रीय राजधानी में सभी शराब की दुकान और इससे जुड़ी अन्य जगह 23 मई शाम 6 बजे से 25 मई शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी. इसके अलावा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी यही आदेश लागू किया जाएगा. दिल्ली में 4 जून को शराब की बिक्री नहीं हो पाएगी. मतदान के कारण राजधानी के स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. महीने का चौथे शनिवार होने के कारण 25 मई को बैंक बंद रहेंगे.

यह चीज रहेंगी खुली

मतदान वाले दिन राष्ट्रीय राजधानी में अस्पताल फार्मेसी और सार्वजनिक परिवहन जैसी चुनिंदा सेवाएं सामान्य रूप से रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा घोषणा की गई है कि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए शनिवार को मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू कर दी जाएगी. इसी तर्ज पर दिल्ली परिवहन निगम द्वारा भी घोषणा की गई है कि 25 मई को सुबह 4 बजे से दिल्ली भर में 35 मार्गो के लिए एक्स्ट्रा बसें चलाई जाएंगे. मतदान वाले दिन दुकान, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल भी खुले रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!