हरियाणा में इन लोगों के राशनकार्डों पर मंडराया खतरा, BPL सूची से होंगे बाहर

पंचकूला | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल वीरवार को पंचकूला दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रदेश के सभी 22 जिलों के लिए 4,200 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पंचकूला के लोगों को मेट्रो में सफर करने की सुविधा मिलेगी. वहीं, हरियाणा में 1 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों के सदस्य रोडवेज की सामान्य बसों में 1 हजार किलोमीटर नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे.

FAMILY ID

इन लोगों के कटेंगे राशनकार्ड

सीएम मनोहर लाल ने राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि जिन सभी पात्र लाभार्थियों के नाम राशन कार्ड सूची से गलत तरीके से हटा दिए गए हैं, उन्हें आवश्यक सुधार के बाद जोड़ा जा चुका है. जो गलत तरीके से बीपीएल राशन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं, उनके राशन कार्ड से नाम काटे जा चुके हैं या काटे जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सभी लाभार्थियों, जिनके नाम गलत तरीके से राशन कार्ड से हटा दिए गए हैं. उनको उनका उचित राशन मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि उन अधिकारियों और कर्मचारियों से वसूली जाएगी. जिनकी वजह से इन लाभार्थियों के नाम हटा दिए गए थे और उनके नाम भी राशन कार्ड से काटे गए थे.

एक समान विकास हमारा लक्ष्य

हरियाणा सीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में विकास कार्य कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित थे, लेकिन हमारी सरकार पूरे हरियाणा का एक समान विकास करवा रही हैं. आज विकास के मामले में हरियाणा तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमारी सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं को दूसरे राज्य फ़ॉलो कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!