खुशखबरी: हरियाणा में होगी नौकरियों की बरसात, जल्द शुरू होगी 66 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया

चंडीगढ़ | हरियाणा में आने वाले समय में नौकरियों की बरसात होने जा रही है. प्रदेश सरकार लगभग 66 हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है जिसे अब तक की सबसे बड़ी भर्ती माना जा रहा है. इसके तहत ग्रुप C के 40 हजार ‌और ग्रुप D के 26 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. प्रदेश सरकार की इस घोषणा से सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे लाखों युवाओं में उम्मीद की किरण जगी है.

Job

नौकरियों का खुला पिटारा

हरियाणा सरकार 6 हजार पुलिसकर्मी जिनमें 5 हजार मेल व एक हजार फीमेल कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती करेगी. इसके अलावा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास ग्रुप C के 22 हजार पदों पर भर्तियों के प्रस्ताव अलग से भेजे गए हैं. इनमें जेई, फूड एवं सप्लाई इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, लिपिक और लेखाकार की भर्तियां होनी प्रस्तावित हैं. वहीं, शिक्षकों के कुछ पदों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भरा जाएगा. ग्रुप A व B की भर्तियां हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से होगी जबकि C व D ग्रुप के पदों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरा जाएगा.

ग्रुप C व D के लिए होगा सीईटी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप C व D के पदों को भरने के लिए आवेदकों का कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) कराने का फैसला लिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को यह परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 17 जिलों के 1200 केंद्रों पर चार शिफ्टों में यह परीक्षा होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राज्य सरकार से सिर्फ सुरक्षा व कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने का अनुरोध किया है बाकी सारा काम एजेंसी करेगी. इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 व 6 नवंबर को होगा.

2 माह में घोषित होगा रिजल्ट

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चैयरमेन भोपाल खदरी ने कहा कि सीईटी परीक्षा का रिजल्ट दो महीने में जारी कर दिया जाएगा यानि जनवरी 2023 से समस्त भर्ती प्रक्रिया में गति आएगी. बता दें कि सीईटी परीक्षा के लिए करीब 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!