अब छात्र कर पाएंगे हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर, जाने नई घोषणा

चंडीगढ़ । हरियाणा में स्कूली छात्राओं को दी जा रही मुक्त परिवहन सुविधा की तर्ज पर विज्ञान में पढ़ रहे, नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को भी घर से स्कूल तक आने जाने के लिए वाहन का किराया दिया जाएगा. क्लस्टर विद्यालय में पढ़ रहे विज्ञान के छात्रों को हरियाणा रोडवेज में मुफ्त सफर की घोषणा की गई है. इसी कों अमलीजामा पहनाते हुए शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

Haryana Roadways Bus

छात्रों को दिया जाएगा मुफ्त परिवहन सेवा का लाभ 

हरियाणा में ग्रामीण छात्राओं को छात्रवृत्ति सुरक्षा योजना के तहत घर से स्कूल आने जाने के लिए वाहन मुहैया कराने के लिए ₹4 प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे. शिक्षा निदेशालय ने संकुल विद्यार्थियों में पढ़ रहे विज्ञान के छात्राओं को हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा देने के लिए सभी जिला अधिकारियों से ब्लॉक और स्कूल के अनुसार विज्ञान की पढ़ाई कर रहे छात्रों का ब्यौरा मांगा है. बता दे कि किराए का पैसा सीधे छात्रों के खातों में डाला जाएगा. ताकि अभिभावक, अध्यापक व विद्यालय प्रबंधक समिति,  मिलकर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कार, वैन,जीप,ऑटो, टैक्सी , कैब छात्रों के लिए बुक कर सकें. बता दें कि छात्रों को भुगतान किलोमीटर की दूरी के अनुसार किया जाएगा.

अगर किसी छात्र का घर से स्कूल 8 किलोमीटर दूर है तो उसे 16 किलोमीटर के हिसाब से ₹4 प्रति किलोमीटर के हिसाब से हर महीने में 25 दिनों के लिए 1600 रुपए दिए जाएंगे. इसी तरह ही 6किलोमीटर की दूरी के लिए ₹600, 8 किलोमीटर की दूरी के लिए 800, 10 किलोमीटर की दूरी के लिए 1 हजार, 12 किलोमीटर की दूरी के लिए 1200रूपये, 14 किलोमीटर की दूरी के लिए 1400 रुपए प्रति छात्र उनके खाते में डाले जाएंगे.

तय रणनीति से स्कूलों को खोला गया 

कोरोना काल में पहली बार सभी बच्चों के लिए स्कूल खुल गए हैं. सोमवार से पहली व दूसरी कक्षाओं के विद्यार्थियों की भी कक्षाएं नियमित रूप से लगने लगी है. सरकार द्वारा एक तय रणनीति के तहत स्कूलों को खोला गया है. पहले नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों कों, बाद में छठी से आठवीं तक के स्कूलों को खोला गया है. आठवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में 80 फीसदी विद्यार्थी पहुंचने लगे हैं. कोरोना के चलते पढ़ाई में पिछड़े बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने तीसरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्विज शुरू की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!