हरियाणा में शिक्षकों के जल्द होंगे तबादले, निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी टीचर्स की लिस्ट

चंडीगढ़ । हरियाणा में हजारों शिक्षक लंबे समय से अपनी पसंद के स्कूलों में नियुक्ति मिलने का इंतजार कर रहे हैं. शिक्षा विभाग द्वारा कर्मचारियों का बार- बार टाला जा रहा है लेकिन ऑनलाइन ट्रांसफर अबकी बार पूरा होने की उम्मीद है. इससे कर्मचारियों (शिक्षकों) में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसी बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक बार फिर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सभी शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों का पूरा रिकार्ड प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआइएस) पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, जिससे शिक्षा विभाग में काम कर रहे शिक्षकों व गैर शिक्षकों का डेटा विभाग के पास होगा.

TEACHER

शिक्षा विभाग की योजना ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ही शिक्षकों के आनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की है ताकि स्कूल खुलने के बाद बच्चों को स्टाफ की कमी से नहीं जूझना पड़े. सभी पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षकों (पीजीटी) और अन्य कर्मचारियों का डाटा पांच जून तक पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इसी तरह प्राथमिक शिक्षकों (पीआरटी) और मुख्य शिक्षकों का डाटा चार जून तक अपडेट करना अनिवार्य किया गया है.

जून के दूसरे पखवाड़े में शिक्षकों के आनलाइन तबादलों का कार्यक्रम जारी हो सकता है. सभी शिक्षकों की सर्विस प्रोफाइल और पर्सनल प्रोफाइल को सत्यापित कराने का कार्य पहले ही किया जा चुका है. प्रदेश में पिछले साल अगस्त में शिक्षकों के आनलाइन तबादले किए गए थे लेकिन तब कई तरह की विसंगतियों के चलते कहीं वर्कलोड से अधिक शिक्षक पहुंच गए तो कहीं स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई. इसके बाद, विभाग ने नया फार्मूला निकालते हुए कई शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा था.

पोर्टल पर यह डाटा करना होगा अपडेट

  • सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को पहचान पत्र प्रदान कर प्रोफाइल वनस्कूल पोर्टल पर सत्यापित करना होगा.
  • डीईईओ द्वारा जारी सभी पदोन्नति, पदावनत, पोस्टिंग, कार्यमुक्ति और ज्वाइनिंग के मामले.
  • विदेश में प्रतिनियुक्ति, प्रत्यावर्तन, 89 दिनों से अधिक लंबी छुट्टी.
  • सभी निलंबन, बहाली, सेवा समाप्ति और बर्खास्तगी.
  • मेवात, पलवल, चरखी दादरी जैसे नए जिले सृजित होने से जिला संवर्ग के शिक्षकों के संबंध में जिला परिवर्तन के समस्त आदेश.
  • नए विद्यालयों का खुलना, बंद होना, पुनः खुलना, किन स्कूलों का दर्जा बढ़ा या दर्जा घटा.
  • स्वैच्छिक सेवानिवृत्त, इस्तीफा या फिर अन्य विभागों में नियुक्ति.

इन जिलों के शिक्षा अधिकारियों से मांगी सूची

शिक्षा विभाग में वर्ष 2019 में भर्ती हुए टीजीटी शारीरिक शिक्षकों द्वारा ज्वाइन न करने वालों की जगह अब प्रतीक्षा सूची वालों को मौका मिलेगा. वर्ष 2019 में भर्ती नौ शिक्षकों ने कार्यभार नहीं सभाला है और 10 ने इस्तीफा दे दिया है. शिक्षा निदेशालय ने नौ जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों से ज्वाइनिंग न करने वाले और इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की सूची मांगी है.

शिक्षा निदेशालय द्वारा वर्ष 2019 व 2020 में शारीरिक शिक्षकों को ज्वाइनिंग के लिए सेंटर अलाट गए किए गए थे. इनमें से नौ अभ्यार्थी ऐसे थे, जिन्होंने ज्वाइनिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई और 10 ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया. निदेशालय जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पानीपत, रेवाड़ी, गुरुग्राम, अंबाला, जींद, सोनीपत, हिसार, भिवानी व करनाल से संबंधित शिक्षकों की सूची मांगी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!