हरियाणा के मनरेगा श्रमिकों की हुई बल्ले- बल्ले, केंद्र सरकार ने की दिहाड़ी में बढ़ोतरी

नई दिल्ली | भारत सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में काम करने वाले मजदूरों को जोरदार तोहफा दिया है. मजदूरों के लिए सरकार ने 26 रुपये की राशि में बढोतरी की है. इन मजदूरों को पहले 331 रुपये प्रतिदिन के हिसाब दिहाड़ी मिलती थी, जिसे सरकार ने अब बढ़ाकर 357 रुपये प्रतिदिन कर दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को प्रतिदिन मिलने वाले दैनिक वेतन में बढ़ोतरी की है.

MANREGA

हरियाणा के मनरेगा श्रमिकों को दैनिक वेतन में अब 357 रुपये मिलेंगे. इससे पहले यह राशि 331 रुपये प्रतिदिन थी. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि मनरेगा मजदूरों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. इससे ग्रामीण विकास में तेजी आएगी. मनरेगा योजना के तहत, ग्रामीण विकास से संबंधित अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. डॉ. अग्रवाल के अनुसार, हरियाणा में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों के प्रतिदिन वेतन में 26 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

मनरेगा के तहत होने वाले कार्य

  • आवास निर्माण कार्य
  • जल संरक्षण कार्य
  • बागवानी कार्य
  • गौशाला निर्माण कार्य
  • वृक्षारोपण कार्य
  • लघु सिंचाई कार्य
  • ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य
  • चकबंध कार्य
  • भूमि विकास कार्य
  • बाढ़ नियंत्रण कार्य

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!