हरियाणा में राज्यसभा सीट के लिए तेज हुईं लॉबिंग, सुर्खियों में इन नेताओं के नाम

चंडीगढ़ | हरियाणा में राज्यसभा की खाली हुई 1 सीट पर 20 दिसंबर को उपचुनाव होगा. चुनाव आयोग (Election Commision) ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अक्टूबर में BJP नेता कृष्णलाल पंवार के पानीपत के इसराना से विधायक चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. उनका कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक था.

Chunav

BJP के पास विधानसभा में पूर्ण बहुमत

इस सीट पर बीजेपी की जीत तय है, क्योंकि विधानसभा में पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है. राज्यसभा सांसद के लिए BJP प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया और सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का नाम चर्चाओं में बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 3 दिन चलेगी ठंडी हवाएं, कई जिलों में छाए रहेंगे बादल; आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

सबसे मजबूत दावेदार बडौली

इनमें मोहन लाल बड़ौली सबसे प्रबल दावेदार हैं. उनके प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए BJP ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर एक नया अध्याय लिखा है. वे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के भी बेहद करीबी हैं और पार्टी का ब्राह्मण चेहरा हैं.

दौड़ में शामिल हैं ये नेता

दूसरे दावेदार पूर्व सांसद संजय भाटिया हैं. वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, मगर पार्टी ने उन्हें रैलियों के आयोजन की जिम्मेदारी थी. सफल रैलियों का आयोजन कर उन्होंने अपना हाईकमान के सामने अपने कद को बढ़ाया है. कुलदीप बिश्नोई ने भी पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और फिर पूर्व सीएम एवं केंद्रीय उर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर राज्यसभा सीट के लिए लॉबिंग तेज कर दी है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का पलड़ा भी भारी है, क्योंकि वह दलित समुदाय से आती हैं. कृष्ण लाल पंवार भी दलित कोटे से राज्यसभा भेजे गए थे. ऐसे में पार्टी दलित सीट को दलित से ही भरने की रणनीति पर अमल कर सकती हैं. कैप्टन अभिमन्यु का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है, लेकिन उन्हें राज्यसभा भेजने की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही है, क्योंकि जाट समुदाय से बीजेपी पहले ही सुभाष बराला और किरण चौधरी को राज्यसभा भेज चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit