चंडीगढ़ से मनाली का सफर हुआ सुखद, अब केवल 6 घंटे में पहुचेंगे; NHAI ने पांच सुरंगें खोली

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ से मनाली का सफर जल्द ही सुखद होने वाला है. कीरतपुर से मनाली तक निर्माणाधीन फोर लेन सड़क पर सुरंग निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इस बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने परीक्षण के लिए पांच सुरंगें खोल दी हैं. इनके साथ चंडीगढ़ और मनाली के बीच यात्रा का समय घटकर चार घंटे रह गया है. पहले इस दूरी को तय करने में करीब 10 घंटे लग जाते थे.

road tunnel

बताया जा रहा है कि सुरंगों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सिटी ब्यूटीफुल से मनाली तक का सफर महज छह घंटे में पूरा हो जाएगा जबकि दिल्ली से मनाली पहुंचने में 14 घंटे का समय लगेगा.

अभी इन मार्गों का करें प्रयोग

चंडीगढ़ से मनाली जाने वाले वाहनों के लिए स्वारघाट से आगे फोर लेन खोल दिया गया है लेकिन कीरतपुर सुरंग अभी तक नहीं खुली है इसलिए पर्यटक फोर लेन तक पहुंचने के लिए दो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं. पहला रास्ता जूरीपाटन- जगतखाना से होकर स्वारघाट से महज दो किलोमीटर आगे है. दूसरा वैकल्पिक मार्ग इससे थोड़ा आगे पंजपीरी होते हुए वाहनों को फोरलेन तक ले जाता है. यह विकल्प सिर्फ कीरतपुर टनल खुलने तक ही है.

15 जून के बाद कीरतपुर- नेरचौक फोरलेन शुरू होने की उम्मीद

पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से बेहद अहम किरतपुर- नेरचौक- मनाली फोरलेन के तीन चरणों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून के बाद कर सकते हैं. पीएमओ ने फोर लेन के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट मांगी है. 15 जून 2023 तक खोले जाने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि 15 जून के बाद इसे औपचारिक रूप से जनता के लिए खोला जा सकता है. उन्होंने कहा कि इससे पंजाब के किरतपुर से हिमाचल प्रदेश के मनाली तक की दूरी करीब 38 किलोमीटर कम हो जाएगी.

इस दौरान ये प्रोजेक्ट होंगे पूरे

  • कीरतपुर- नेरचौक 15 जून 2023
  • सुंदरनगर बायपास सहित 13 जून 2024
  • पंडोह- तकोली 31 मार्च 2024

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!