हरियाणा में इस बार मतदान केंद्र पर मिलेंगी ख़ास सुविधाएं, यहाँ पढ़े नई गाइडलाइन

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव के लिए 1.48 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए चुनाव आयोग की कोशिश है कि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर बेहतर सुविधाएं मिलें. आइए सबसे पहले जानते हैं कि मतदान केंद्र पर पहुंचने पर मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने क्या व्यवस्था की है…

Election

हेल्प डेस्क की होगी व्यवस्था

मतदाताओं को मतदान में कोई परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की जायेगी. वहीं, सुविधा केंद्र भी बनाए जाएंगे. हालांकि, इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि मतदान केंद्र पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो. बता दें कि आगे चिलचिलाती गर्मी पड़ेगी, इसके लिए मतदान केंद्रों को पूरी तरह से शेड से कवर किया जाएगा.

यह होगी सुविधा

प्रत्येक मतदान केंद्र पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग- अलग शौचालय बनाए जाएंगे. मतदाता आसानी से ईवीएम कक्ष तक पहुंच सके, उसके लिए फुट स्टेप स्टिकर भी लगाया जाएगा. इसके अलावा, जो मतदाता शारीरिक रूप से विकलांग हैं या किसी कारण से चलने में कठिनाई होती है, उनके लिए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी.

1.8 करोड़ पहली बार अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

1.8 करोड़ मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दुनिया के सबसे बड़े चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक इंतजाम किये हैं. 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी. इस वोटिंग में 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!