विदेश में करना चाहते हो पढ़ाई! नहीं है पैसा, तो ये खबर है आपके काम की

चंडीगढ़ | शिक्षा की लागत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है. शिक्षा ऋण की ब्याज दरें 7.5 प्रतिशत से 11.5 प्रतिशत या उससे अधिक के बीच हो सकती हैं. एसबीआई छात्र ऋण भारत में यूजीसी/एआईसीटीई/आईएमसी/सरकार द्वारा अनुमोदित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले नियमित तकनीकी और व्यावसायिक डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों सहित स्नातक, स्नातकोत्तर आदि के लिए दिया जाता है. इसके अलावा, आईआईटी, आईआईएम आदि जैसे स्वायत्त संस्थानों द्वारा संचालित नियमित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए दिया जाता है. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षक प्रशिक्षण/नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए भी एसबीआई छात्र ऋण दिया जाता है.

College Students

इनके अलावा, एसबीआई छात्र ऋण नियमित डिग्री,डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे एयरोनॉटिक्स, पायलट प्रशिक्षण, शिपिंग, नागरिक उड्डयन, शिपिंग उपलब्ध है.

जबकि विदेश में पढ़ाई के संदर्भ में एसबीआई स्टूडेंट लोन जॉब ओरिएंटेड प्रोफेशनल/टेक्निकल ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्स जैसे एमसीए, एमबीए, एमएस आदि के लिए दिया जाता है. CIMA (चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स), लंदन; सीपीए (प्रमाणित लोक लेखाकार) आदि द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के लिए यूएसए में एसबीआई छात्र ऋण भी दिया जाता है.

इसके लिए आपको कम ब्याज दर चुकानी होगी. छात्राओं के लिए ब्याज में छूट उपलब्ध है. 7.5 लाख रुपये तक के ऋण के लिए कोई संपार्श्विक सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है. 20 लाख तक के लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है. रिपेमेंट पाठ्यक्रम पूरा होने के एक साल बाद शुरू होती है. कोर्स पूरा होने के बाद 15 साल के लिए ऋण चुकौती की सुविधा उपलब्ध है. 4 लाख रुपये तक के कर्ज पर कोई मार्जिन नहीं है.

छात्र कितना ले सकते हैं लोन

एक छात्र देश में पढ़ाई के लिए 50 लाख रुपये तक और विदेश में पढ़ाई के लिए 1.50 करोड़ रुपये तक का कर्ज ले सकता है. एसबीआई छात्र ऋण की प्रभावी ब्याज दर 8.65% है, लेकिन छात्राओं के लिए 0.50% की ब्याज माफी है. हालांकि आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद कर्ज की ब्याज दरों में कुछ बदलाव आया है. वहीं प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो 20 लाख रुपये तक के लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस है. 20 लाख रुपये से ऊपर के लोन के लिए 10,000 रुपये (प्लस टैक्स) की प्रोसेसिंग फीस है.

SBI छात्र ऋण में क्या-क्या कवर होता है

कॉलेज / स्कूल / छात्रावास / परीक्षा / प्रयोगशाला शुल्क

पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक पुस्तकों/उपकरणों/वर्दी और कंप्यूटर की खरीद (पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए देय कुल शिक्षण शुल्क का अधिकतम 20%)

कॉशन डिपॉजिट / बिल्डिंग फंड / रिफंडेबल डिपॉजिट.(पूरे पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण शुल्क का अधिकतम 10%)

विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा खर्च

स्टडी टूर, प्रोजेक्ट वर्क और टू व्हीलर की 50,000 रुपये तक की लागत और अन्य खर्च शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!