नूंह हिंसा के बाद योगी मॉडल की हरियाणा में हो रही चर्चा, महापंचायत में उठी ये मांगें

चंडीगढ़ | 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘योगी मॉडल’ की मांग उठने लगी है. इस सिलसिले में गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक महापंचायत हुई, जिसमें सीधे तौर पर सीएम मनोहर लाल को जिम्मेदार ठहराया गया. नूंह हिंसा को सरकार की पूरी विफलता करार दिया गया. बता दे 150 गांवों के लोगों ने महापंचायत में हिस्सा लिया.

Yogi Model Nuh 1

महापंचायत में पहुंचे कुलभूषण भारद्वाज ने मंच पर खड़े होकर कहा- ‘अगर मनोहर लाल खट्टर मेवात को नहीं संभाल पा रहे हैं तो मेवात को यूपी में शामिल कर लें. ‘ हमें मनोहर लाल जैसा सीएम नहीं, बल्कि योगी जैसा सीएम चाहिए. ‘ मेवात को योगी जी को दे दीजिए, वह इसे संभाल लेंगे.

बुलडोजर के कारण मशहूर हुआ योगी मॉडल

यूपी सीएम का योगी मॉडल बुलडोजर की वजह से मशहूर हो गया. यूपी में ऐसे दंगे करने वालों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया. दंगों में हुए नुकसान का मुआवजा भी दंगाइयों से वसूला गया. इतना ही नहीं, दंगाइयों की तस्वीरें भी सार्वजनिक रूप से चौराहों पर लगायी गई.

नूंह में बुलडोजर पर HC की रोक

हरियाणा सरकार ने भी नूंह में बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिसमें 3 दिन में 753 निर्माण तोड़े गए. हरियाणा सरकार का तर्क था कि इनमें रहने वाले लोग दंगों में शामिल थे या हिंसा के लिए इस्तेमाल किए गए थे. हालांकि, अब हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सोमवार को इस पर रोक लगा दी.

सीएम ने दंगाइयों से वसूली की कही थी बात

बता दें कि इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी कह चुके हैं कि नूंह दंगे में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही की जाएगी. 31 जुलाई को नूंह में हुए दंगे में छह लोगों की मौत हो गई थी. फिलहाल, 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने अब तक 104 FIR दर्ज की हैं. जिसमें करीब 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 80 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!