चंडीगढ़ में त्योहारी सीजन पर नहीं खरीद पाएंगे पेट्रोल- डीजल संचालित वाहन, ये बड़ी वजह आई सामने

चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अगर आप चंडीगढ़ में पेट्रोल- डीजल संचालित कार या दोपहिया वाहन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए निराशाजनक है. आपका ये नया वाहन खरीदने का सपना पूरा नहीं हो सकता है क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी लागू कर दी गई है.

BIKE

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की तैयारी

गौरतलब है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए सितंबर 2022 में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू की थी. इस योजना को लागू करने के पीछे शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को बढ़ावा देना है. इसी के तहत, पेट्रोल- डीजल के चार पहिया और दोपहिया वाहनों के लिए कोटा निर्धारित कर दिया गया था ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके.

चंडीगढ़ प्रशासन की इस पॉलिसी से न सिर्फ त्योहारी सीजन में पेट्रोल- डीजल संचालित वाहन खरीदने का सपना देख रहे लोगों की उम्मीदें टूटी है बल्कि ऑटोमोबाइल कंपनियों में भी खलबली मच गई है. इस पालिसी से नया वाहन खरीदने की सोच रहे लोगों में मायूसी छाई हुई है.

होंडा कंपनी का बयान

होंडा कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को उन पर थोपा जा रहा है. यह पॉलिसी सिर्फ चंडीगढ़ में लागू की जा रही है. इसके तहत, शहर में दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन का कोटा सिर्फ 400 रह गया है जो कि इस हफ्ते पूरा हो जाएगा. इसका मतलब उसके बाद दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ में नहीं होगा.

ऑटोमोबाइल कंपनियों का कहना है कि ट्राईसिटी के शहरों मोहाली, चंडीगढ़ और पंचकूला में से सिर्फ चंडीगढ़ में ही इस पॉलिसी को लागू किया जा रहा है. उनका कहना है कि आटोमोबाइल कंपनियों के लिए ये फैसला घातक सिद्ध हो सकता है और वो पूरी तरह खत्म हो जाएगी.

हालांकि, पिछले दिनों चंडीगढ़ प्रशासन और ऑटोमोबाइल कंपनियों के अधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर एक मीटिंग हुई थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. सेक्टर- 17 स्थित रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने साफ कर दिया है कि पेट्रोल बाइकों का रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा क्योंकि ईवी नीति के अनुसार नॉन-इलेक्ट्रिक बाइकों का कोटा समाप्त हो रहा है. वहीं, इस साल के लिए पेट्रोल-डीजल कारों के रजिस्ट्रेशन का कोटा भी सिर्फ 1802 रह गया जो कि नवंबर तक खत्म हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!