हरियाणा से पंजाब दोषी को पेशी के लिए लेकर जा रहे थे पुलिसकर्मी, कोहरे के चलते हुआ दर्दनाक हादसा

चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी जिले में दोषी को कोर्ट में पेश करने लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी ट्राले से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत की खबर है. दो पुलिसकर्मी में व एक दोषी गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा नेशनल हाईवे 152डी पर चिड़िया गांव के समीप हुआ है. मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह भी मौके पर पहुंची.

Accident New

पंजाब के लुधियाना में होनी थी पेशी

फिलहाल, प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि कोहरे के चलते सामने से आ रहे ट्राले से पुलिस की बोलेरो गाड़ी की सीधी टक्कर हुई है. कनीना थाना से हरियाणा पुलिस की गाड़ी पंजाब के लुधियाना में कोर्ट में पेश करने पुलिसकर्मी दोषी को लेकर जा रहे थे. हादसे के बाद एंबुलेंस द्वारा सभी को दादरी के सिविल अस्पताल में लाया गया.

सिपाही की हादसे में हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने सिपाही संदीप कुमार मृत घोषित कर दिया. एसआई हरीश व दोषी अमित को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिसकर्मियों के डाक्टरों से कहासुनी भी हुई. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!