हरियाणा के इन जिलों में शुरू किया जाएगा कोरोना वैक्सीनेशन, देखे लिस्ट

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में कोरोना के बचाव को लेकर वैक्सीन की तैयारी की जा रही है. बता दे कि पूरे देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन आरंभ होगा. हरियाणा में भी यह शुरू किया जाएगा.

Corona Virus Vaccine

कोविड-19 की वैक्सीन को पहुंचाया जाएगा जन जन तक

कोविड-19 की वैक्सीन को जन जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र मे राज्यस्तरीय वैक्सीन स्टोर बनाया गया है. इसके अलावा हिसार, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, रोहतक अन्य क्षेत्रीय जिलों में भी वैक्सीन सेंटर बनाए गए है. प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना वैक्सीन स्टोर बनाए गए है. हरियाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर 659 गोल्ड चेन पॉइंट भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही 22 जिलों में इंसुलेटेड वैक्सीन वैन उपलब्ध रहेगी. इसके लिए सक्षम योजना तैयार कर जिलों के पास भेज दी गई है.

16 जनवरी से शुरू किया जा रहा है अभियान

जिला उपायुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वैक्सीन से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद इलाज करवाने के बाद आराम कर रहे हैं. इन सभी के बावजूद भी उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों पर निगरानी रखी हुई है. विज ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के तहत राज्य के तकरीबन 67 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. बता दें कि इस टीके की दो डोज लगाई जाएंगी. दूसरी डोज के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताया जाएगा.

पहले इन व्यक्तियों को लगाया जाएगा टीका

अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर,50 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों, तथा 50 साल से कम उम्र के व्यक्ति जो हार्ट व शुगर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित है, पहले कोरोना वैक्सीन उनको दी जाएगी. 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की संख्या  58 लाख होगी. जबकि 50 वर्ष से कम आयु के विभिन्न बीमारियों से पीड़ित करीब सवा दो लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. हेल्थ वर्करों के वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा में 107 सेशन साइट बनाई गई है. जिन्हें बाद में तकरीबन बढ़ाकर 700 किया जाएगा. इसके लिए 5044 वैक्सीनेटर ने स्वयं को को -विन पर पंजीकृत किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!