कोरोना में राहत: हरियाणा में ऑक्सीजन सिलेंडर घर पर पहुंचने शुरू, दवाओं के रेट भी हुए तय

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के लिए घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की योजना शुरू की गई थी जिसका रिस्पांस पहले ही दिन बहुत अच्छा रहा. वह करो ना मरीज जो घर में ही आइसोलेट थे और जिन्होंने घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई के लिए आवेदन किया था उनकी संख्या 2324 थीं. जिनमें से 505 आवेदकों के घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच भी चुका है जबकि बाकी बचे 1260 के घर भी जल्दी ही ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच जाएगा.

oxygen cylinder

दूसरी तरफ 559 आवेदकों ने जानकारी पूरी नहीं भरी थी.जिस कारण उनके आवेदन को रद्द कर दिया गया. सरकारी पोर्टल पर 323 समाजसेवी संस्थाओं ने ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था,जिसमें से अभी तक 282 समाजसेवी संस्थाओं का आवेदन स्वीकार कर लिया गया है.

दवाओं के रेट भी किए तय

मौजूदा कोरोना काल की महामारी की परिस्थितियों के मद्देनजर कई असामाजिक तत्वों ने आवश्यक चिकित्सा संबंधी जरूरतों की कालाबाजारी करने का काम भी शुरू कर दिया था. इसी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने अब दवाओं के रेट भी फिक्स कर दिए हैं. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हरियाणा की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं. जिनके अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति निर्धारित रेट से अधिक रुपए मांगता है, तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जारी पत्र के अनुसार डॉक्सीसिक्लिन एक टैबलेट 0.91 पैसे की, पैरासिटामोल 1.73 रुपए, मिथाइल प्रेडनीसोलोन 16 एमजी की 8.37 व 8 एमजी की 4.79 रुपए की एक टैबलेट होगी। एजीथ्रोमाइसिल 500एमजी 19.99 रुपए देनी होगी। इसके अलावा, सेलकाल 500एमजी, विटामिन 12 एमजी, जिंक, जींक सी, आइवरवैक्टिन 12, जिंको, इवोडी 12 व जिंकविट को प्रिंट रेट पर बेचा जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!