Best Courses: 12वीं सांइस के बाद टॉप कोर्स, इस क्षेत्र में सरकारी नौकरी की सम्भावना अधिक

एजुकेशन डेस्क, Best Courses | आमतौर पर साइंस स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद युवा बीटेक, एमबीबीएस, बीएससी जैसे कोर्सेज करते हैं. लेकिन इनके आगे भी कई सारे ऐसे कोर्सेज हैं जो युवाओं के लिए एक अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की है या Board Exam देने की तैयारी कर रहें हैं तो तय है कि आपने बीटेक, एमबीबीएस, बीएससी आदि ट्रेडिशनल और जमे- जमाए कोर्स में एडमिशन लेने का ही सोचा होगा. आज हम आपको इन कोर्सेज के बारे में कुछ भी नहीं बताने जा रहे हैं बल्कि हम आपको 6 ऐसे चुनिंदा कोर्सेज की जानकारी देने जा रहे हैं जिनमें एडमिशन लेकर आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं…

College Students

इनमें कुछ नए- कुछ पुराने किंतु ट्रेंडिंग कोर्सेज में नौकरियां तो मिलती ही हैं, साथ ही सफलता के लिए नए दरवाजे भी खुलते हैं. इनमें कुछ डिग्री व कुछ डिप्लोमा कोर्स भी शामिल हैं. कोई भी स्टूडेंट अपनी आवश्यकता, परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कोर्स करने का निर्णय ले सकता है.

सीए (CA Course)

आम लोगों में एक वहम है कि CA बनने के लिए कॉमर्स अनिवार्य है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. साइंस वाले भी अगर रुचि हो तो सीए बन सकते है. मेहनत कर ली तो लगभग पांच साल में आप यह कोर्स पूरा कर लेंगे. आप चाहेंगे तो पैसे कोर्स पूरा होने के पहले से ही आने लगते हैं. कोर्स के पूरा होने के बाद आप नौकरी करें या खुद की प्रैक्टिस करेंगे आप पर निर्भर है. अगर आप अपने पेशे के प्रति ईमानदार हैं तो यहां बहुत पैसा मिलता है.

फिल्म मेकिंग एंड वीडियो प्रोडक्शन

इस कोर्स के लिए डिग्री और डिप्लोमा, दोनों उपलब्ध है. डिग्री तीन साल और डिप्लोमा दो साल में कंप्लीट होगा. लेकिन एनीमेशन की तरह यहां भी रोजगार के लिए चारों तरफ नए दरवाजे खुलते हैं. आप फ्रीलांस तरीके से अपना काम भी कर सकते हैं. अगर क्रिएटिविटी एक बार बाजार में हिट हो गई तो सफलता आपके कदम चूमेगी. पैसा, सम्मान के साथ ही नेशनल, इंटर नेशनल एक्सपोजर भी मिल सकता है. यह कोर्स आपके सीखने की क्षमता पर आधारित होता है.

बीसीए (BCA)

तीन वर्ष का यह कोर्स आपके भविष्य के दरवाजे खोलने में बहुत कारगर है. इस कोर्स की तलाश में आपको भटकना नहीं है. ज्यादातर यूनिवर्सिटी, कॉलेज में आसानी से उपलब्ध हो जाता है. सीखने- पढ़ने के साथ ही यदि आप में आगे बढ़ने की इच्छा है तो कोर्स पूरा होने के साथ ही नौकरी मिल जाएगी. आगे एमसीए का विकल्प भी है. आजकल बीसीए/ एमसीए इंटीग्रेटेड कोर्स भी उपलब्ध है, जो चार साल में पूरा हो जाता है.

बीफार्म (B. Pharmacy)

चार साल का यह कोर्स भी आजकल ट्रेंडिंग में है. प्राइवेट कॉलेज भी एडमिशन के नाम पर कई बार डोनेशन ले रहे हैं. रोग बढ़ रहे हैं, रोगी बढ़ रहे हैं. दवा की दुकानें बढ़ रही हैं. कारखाने बढ़ रहे हैं और हर जगह फार्मा पढ़ाई वाले युवाओं की आवश्यकता पड़ रही है. यदि आप 4 साल का कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो डिप्लोमा भी उपलब्ध है. डिप्लोमा इन फार्मेसी पॉलिटेक्निक से लेकर अनेक संस्थानों में उपलब्ध है.

डिप्लोमा इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी

यह कोर्स डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से मेल खाता है. कोर्स में थोड़ा अंतर है लेकिन अगर सीखने- पढ़ने की ललक है तो कोई भी युवा इस कोर्स के माध्यम से भी अपना भविष्य सुधार सकता है. सरकारी और निजी क्षेत्र में आसानी से नौकरियां मिल जाती हैं. आगे पढ़ने की स्थिति हो तो भी संभावनाएं हैं. इसलिए इंटर करने के केवल दो साल पढ़ने के बाद नौकरी की गारंटी किसी भी कोर्स से नहीं मिलती है.

बीएससी नर्सिंग (BSC Nursing)

यह एक ऐसा कोर्स है जिसमें अभी बहुत भीड़ नहीं है लेकिन नौकरी कोर्स पूरा होने के पहले ही मिल जाती है. कोर्स का नाम सुनते ही लोगों के मन में आ जाता है कि नर्स की जॉब प्राप्त होगी परंतु ऐसा नहीं है. चार साल का यह कोर्स करने के बाद अगर आप आगे नहीं पढ़ना चाहते हैं तो नौकरी तभी मिल जाएगी. अभी तो जीतने स्टूडेंट्स निकल रहे हैं, देश को उन से भी ज्यादा की जरूरत है.

निजी सेक्टर के अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों तक में नर्सिंग आफिसर के रूप में नौकरी मिल रही है. सैलरी भी अच्छी है. सामान्य बीएससी से कई गुना बेहतर है. मेडिकल यूनिवर्सिटीज में भी यह कोर्स उपलब्ध है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!