CBSE Board Exam: एक बार फिर शिक्षा मंत्री होंगे लाइव, CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली, CBSE Board Exam | शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी (Ramesh Pokhriyal) आने वाले दिसंबर माह की 17 तारीख, 2020 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल व व फेसबुक हैंडल पर एक बार फिर से लाइव हो सकते हैं. शिक्षा मंत्री इस बार आने वाली सी बी एस ई बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की 2021 मे ( CBSE Exam 2021) आयोजित होने वाली परीक्षाओं के बारे में शिक्षकों के साथ विचार विमर्श करने के लिए सांय काल 4 बजे तक लाइव हो सकते हैं. ऐसे में सभी शिक्षक हैशटैग #EducationMinisterGoesLive का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करके अपनी परेशानियों से जुड़े सवालों का जवाब आसानी से हासिल कर सकते हैं.

Ramesh Pokhriyal

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, दूसरी दफा आ सकते हैं लाइव

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी (Ramesh Pokhriyal) ने इस मामले में सभी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से सभी लोगो के बीच सांझा की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है कि, ” डियर टीचर्स, मैं 17 दिसंबर को शाम 4 लाइव आऊंगा और आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बारे में आप सभी से बात करूंगा. #EducationMinisterGoesLive का उपयोग करके अपने प्रश्नों / चिंताओं को मेरे साथ शेयर कर सकते हैं. ऐसे में मुझे उन सभी को संबोधित करने में खुशी होगी. ” इस माह में यह दूसरी दफा है कि जब खुद शिक्षा मंत्री (Education Minister) इस मामले पर गहनता से विचार विमर्श करने के लिए लाइव आ सकते हैं. इससे पूर्व भी वे बीती 10 दिसंबर को भी वह थोड़े ही समय में आने वाली बोर्ड (CBSE Board Exam 2021 Date) और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के बारे में गहनता से छात्रों के प्रश्नों पर बात और उन्हें जल्द से जल्द ही हल करने के लिए लाइव बातचीत के दौरान सभी से रू ब रू हुए थे.

अब से कभी रद्द नहीं होंगी परिक्षाएं

शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने अपनी संवाददाताओं से की गई बातचीत को विराम देते हुए कहा कि आने वाले वर्ष में अब कोई भी परीक्षा किसी भी हालत में रद्द नहीं की जाएगी और चाहे वह बोर्ड की परीक्षा ही क्यों न हों साथ ही साथ यही बात प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी लागू होती हैं.

सिलेबस में आ सकती है कमी 

सिलेबस में कमी लाने के विषय में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी (Education Minister) ने एक अहम खुलासा किया है कि अभी सिलेबस (CBSE Board Syllabus 2021) को कम करने के लिए बातचीत और नियोजन चल रहा है . ऐसे में सभी अलग- अलग बोर्ड की परीक्षा के सिलेबस में कमी के लिए पेपर के पैटर्न को एक बार दोबारा से जांच परख कर सभी लोगो के बीच सांझा करने की संभावना जताई जा रही है. इस प्रकार विद्यार्थियों को परीक्षाओं के समय मेंकिसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

JEE Main Exam 2021 के बारे में संवाददाताओं द्वारा सवाल करने पर केंद्रीय मंत्री ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा में कुछ बदलाव जरूर नजर आ सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!