मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की फीस से संबंधित किया बड़ा ऐलान, जाने

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोविड-19 कोरोनावायरस इतना अधिक फैल चुका है कि पूरा प्रशासन हरकत में आ गया है. कुछ दिनों पहले कोरोना ने हरियाणा के स्कूलों में घुसपैठ की थी. इसलिए स्कूलों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब हरियाणा सरकार द्वारा चुनिंदा क्लासों के लिए स्कूल-कॉलेजों को खोल दिया गया है.

Webp.net compress image 11

विद्यार्थियों से नहीं ली जाएगी अनावश्यक फीस

कोरोना महामारी ने आम जनजीवन की जेब पर भी बुरा असर डाला है. इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि कोविड-19 के मद्देनजर हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ सभी राजकीय, प्राइवेट और एडिड कॉलेजों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए जाते हैं कि इस वर्ष विद्यार्थियों से अनावश्यक फीस ना ली जाए. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से यह निर्देश दिए. इससे कोरोना काल में विद्यार्थियों को बहुत अधिक आर्थिक सुविधा मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!