हरियाणा: ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित, छोरियों ने फिर मारी बाजी

चंडीगढ़, HOS Result 2022 | राज्य भर में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षा मार्च 2022 के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए हैं.10वीं के ओपन परीक्षा परिणाम में 23.18 फीसदी छात्र व 27.99 छात्राएं पास हुईं. इसी तरह 12वीं की ओपन परीक्षा में 27.61 फीसदी छात्र व 45.66 फीसदी छात्राएं सफल रहीं. इस बार भी 10वीं की ओपन परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों को 4.81 फीसदी से मात दी है.

BSEH Haryana Board

बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं की परीक्षा का परिणाम 24.93 प्रतिशत और ओपन 10वीं के पुन: परीक्षा का परिणाम 50.83 प्रतिशत रहा. इसी तरह 12वीं ओपन स्कूल का रिजल्ट 33.89 फीसदी और 12वीं ओपन री-अपीयर का रिजल्ट 54.94 फीसदी रहा. यह परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Haryana Open Board Result 2022 Download

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि माध्यमिक मुक्त विद्यालय परीक्षा में 20 हजार 174 परीक्षार्थी बैठे थे. जिसमें से पांच हजार 29 अभ्यर्थी पास हुए. इस परीक्षा में 12 हजार 843 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 23.18 रहा, जबकि सात हजार 331 छात्राओं में से दो हजार 52 उत्तीर्ण हुईं. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्राओं का परिणाम छात्रों की तुलना में 4.81 प्रतिशत अधिक रहा. ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 24.58 रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 25.84 रहा.

10वीं की ओपन परीक्षा में 12 हजार 385 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें से 6 हजार 300 अभ्यर्थी पास हुए. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी ओपन स्कूल फ्रेश की परीक्षा में 23 हजार 886 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें से आठ हजार 96 अभ्यर्थी पास हुए. इस परीक्षा में 15 हजार 575 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से चार हजार 301 पास हुए. जबकि आठ हजार 311 छात्राओं में से तीन हजार 795 उत्तीर्ण हुईं. 12वीं की ओपन परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 31.35 रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के 39.93 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!