हरियाणा में बढ़ी स्कूलो की छुट्टिया, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, जाने सभी डिटेल्स

चंडीगढ़ | हरियाणा में सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूल 14 दिसंबर से दोबारा से खोल दिए जाएंगे. अब हरियाणा सरकार ने सिर्फ 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ही स्कूल में बुलाने का फैसला किया है. आने वाले आदेशों तक आठवीं कक्षा के स्कूल पूर्ण रुप से बंद रहेंगे. 9वीं और 11वीं की भी कक्षाएं पूर्ण रुप से बंद रहेंगी. बुधवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्कूलों को फिर से खोलने से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया. इस बैठक में शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

School Student

स्कूल खोलने से पहले स्कूल परिसर होंगे सैनिटाइज

स्कूल खोलने के लिए स्कूल प्रिंसिपल को 8 दिसंबर 2020 को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करना होगा. 14 दिसंबर से पहले की तरह ही स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी लेकिन सिर्फ और सिर्फ 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी ही स्कूल में आएंगे. सभी अभिभावकों की अनुमति के बाद ही विद्यार्थी स्कूलों में आएंगे.

स्कूल खोलने से पहले स्कूल प्रिंसिपल को पूरे स्कूल को सैनिटाइज करवाना होगा. पहले हरियाणा के बहुत से जिलों में सैकड़ों छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसलिए हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया था. उसके बाद फिर से 10 दिसंबर तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे. लेकिन अब 14 दिसंबर से स्कूल खोलने पर सहमति बनी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!