अब स्कूलो में 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक करवाया जायेगा योग अभ्यास

भिवानी । भिवानी के उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य ने कहा कि वर्तमान समय में स्वस्थ रहने का एकमात्र उपाय योग है. वर्तमान समय में सभी देशों ने इसे स्वीकार कर लिया है. प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा भी योग को इसी उद्देश्य के रूप में स्वीकार किया गया है ताकि हर नागरिक स्वस्थ रहे. इसी  दिशा में स्कूलों में खेल प्रशिक्षकों को योग के प्रति प्रशिक्षित किया जा रहा है.

उपायुक्त श्री आर्य रविवार को स्थानीय सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद और हरियाणा योग परिषद के तत्वाधान में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर अपना संबोधन दे रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि स्वस्थ रहने का एकमात्र उपाय योग है.

School Image

मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया संदेश

चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी अपना संदेश दिया, जिसको प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. उपायुक्त श्री आर्य ने बताया कि जिला के 309 खेल पीटीआई और डीपीआई कों योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. बता दें कि यह प्रशिक्षण शिविर 1 सप्ताह तक चलेंगे. जिसमें पूरे जिले के सभी पीटीआई और डीपीआई शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत पीटीआई और डीपीआई स्कूलों में 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के बच्चों को योग कराए ताकि बच्चे स्वस्थ रह सके. स्वस्थ तन में ही स्वच्छ मन का वास होता है.  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भी है, स्वपन है कि हर नागरिक स्वस्थ हो. श्री आर्य ने कहा कि योग एक साधना है और योगासन मनुष्य को शुद्ध करने का काम करता है.

प्रशिक्षण शिविर के बारे में दी जानकारी

इस दौरान इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला समन्वयक एवं आयुष विभाग से चिकित्सक डॉक्टर राजकुमार वैद्य ने बताया कि यह शिविर सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक लगेगा. इसके लिए तीन बैच बनाए गए है . उन्होंने बताया कि सुखानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्राकृतिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ मदन मानव को इस प्रशिक्षण शिविर का पूरे प्रदेश का आब्जर्वर नियुक्त किया गया है. उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इनके अलावा इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण, खंड शिक्षा अधिकारी तकदीर सिंह ग्रेवाल, प्राचार्य शिवकुमार शर्मा, डॉ मदन मानव, राजेश मुखी, गजानंद कौशिक, जिला बरसे पीटीआई और डीपीआई मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!