हरियाणा में 40 नए घाट होंगे शुरू, कम होंगे रेत के भाव

फरीदाबाद | ये तो सभी जानते हैं की यमुना में अवैध खनन होता रहता है, आये दिन रेत की कालाबाजारी की ख़बरें सामने आती हैं. इसी कालाबाजारी को रोकने के लिए अब हरियाणा सरकार ने छह जिलों में 40 नए घाटों की ई-नीलामी करने का निर्णय लिया है. खनन विभाग के इस निर्णय से दिल्ली एनसीआर में रेत के भाव बहुत कम हो जायेंगे. अभी का जो रेत का भाव है वह 35 रूपये प्रति फुट के हिसाब से है लेकिन फरीदाबाद में चार और सोनीपत में 10 घाटों सहित छह जिलों में 40 नए घाटों की शुरुआत होने से रेत के भाव नीचे गिरकर मात्र 18 से 20 रूपये प्रति फुट हो जायेंगे.

Ret Ghat

यमुना रेत के अलावा राज्य सरकार उन पत्थर खदानों की भी फिर से ई-नीलामी करने की योजना बना रही है जो क़ानूनी विवाद में है. इससे सरकार के राजस्व को फायदा मिलेगा. खनन कार्य से सरकार को अभी तक 574 करोड़ रूपये का राजस्व मिला है जबकि इस वित्त वर्ष में यह राशि 254 करोड़ रूपये तक पहुंच गयी है. इससे खनन विभाग बहुत उत्साहित है. यमुना रेत के शुरू होने वाले जिले और उनके घाटों की संख्या कुछ इस प्रकार है: फरीदाबाद जिले में 4 घाट, पानीपत जिले में 5 घाट, सोनीपत जिले में 10 घाट इसके साथ ही यमुना नगर जिले में 3 घाट तथा पंचकूला जिले में 7 घाट बनने की तयारी शुरू हो चुकी है.

इस बार रेत खदान क्षेत्र की ई-नीलामी में खनन विभाग यह ध्यान रखेगा की कोई भी ठेकेदार एक से अधिक खदान लेने के लिए कोई गाठजोड़ न कर सके. इसके लिए विभाग इन घाटों की नीलामी राज्य सरकार के ई-पोर्टल से न करके किसी बैंक से करवाएगा. इस बार रेत घाटों की नीलामी में ठेकेदारों के नाम उजागर नहीं किये जायेंगे. इस कार्य के लिए बैंक से संपर्क किया जा रहा है. फरीदाबाद तथा पलवल के रेत घाट बंद हो जाने से दिल्ली एनसीआर में नॉएडा रेत घाट से रेत की आपूर्ति की जा रही है. इसके चलते रेत माफिया अपनी मनमानी कर रहा है वही फरीदाबाद और पलवल में भी रेत का अवैध खनन चल रहा था इसीलिए हरियाणा सरकार में यह निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय से जहां रेत के भाव काम होंगे वही रेत माफियाओं पर भी लगाम लगायी जा सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!