फरीदाबाद के लोगो के लिए खुशखबरी, यह 59 कॉलोनियां होंगी वैध; यहाँ देखे पूरी लिस्ट

फरीदाबाद | हरियाणा में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में फरीदाबाद की 59 कॉलोनियां राज्य सरकार के पैमाने पर खरी उतरी हैं, इसलिए अब इन्हें नियमित किया जाएगा. इससे यहां रहने वाले लोगों को सीवर, पानी, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी. लंबे समय से शहर की कई कॉलोनियों को वैध करने की मांग की जा रही थी. अब नगर एवं नियोजन विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग इन कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.

house home

सर्वे का ये था पैरामीटर

अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए अलग-अलग बिंदुओं पर सर्वे किया गया. इन्हें चार श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिनमें 25 प्रतिशत तक की आबादी या 25 से 50 प्रतिशत तक की आबादी थी. तीसरी श्रेणी में 50 से 75 प्रतिशत तक बसावट होनी चाहिए और चौथी श्रेणी में 75 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रफल वाली कॉलोनी को शामिल किया गया.

इन श्रेणियों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए जमीन, पार्क, सड़क की चौड़ाई, खाली जगह का सर्वे किया गया, ताकि भविष्य में इसे विकसित करने में आसानी हो. अब इन सोसायटियों में सड़क, बिजली, पानी और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में अब इन कॉलोनियों में नियमित विकास कार्य हो सकेंगे.

ये है वैध कालोनी की लिस्ट

  • विस्तारित आबादी गांव रिवाजपुर, विजय नगर, विस्तारित आबादी भूपानी भाग IX और नचौली कोठला विस्तार
  • विस्तारित आबादी नचौली भाग-III कृष्णा कॉलोनी, छज्जन नगर (मोहन एन्क्लेव), विस्तारित आबादी साहूपुरा भाग I, आदर्श नगर भाग II हरि विहार भाग II, नवादा तिगांव भाग के आसपास का क्षेत्र में
  • श्रीराम कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, साईं कॉम्प्लेक्स, लीलावती एन्क्लेव, विस्तारित आबादी गौंछी भाग I, सूर्या कॉलोनी III
  • वसुंधरा कॉलोनी (महाराणा प्रताप शिव कॉलोनी एक्सटेंशन), ​​विस्तारित आबादी भूपानी भाग -10 गणेश कॉलोनी, विस्तारित आबादी फरीदपुर भाग III
  • स्वास्तिक एन्क्लेव, न्यू भारत कॉलोनी एक्सटेंशन दो, विस्तारित अकादमी ग्राम भूपानी भाग दो (खाटू श्याम कॉलोनी), विस्तारित आबादी भूपानी भाग चार (मोहन राम कॉलोनी), विस्तारित आबादी (अमर भट्टा कॉलोनी)
  • नंबरदार कॉलोनी, राजकीय कॉलोनी एक्सटेंशन एक, जीवन नगर एक्सटेंशन तीन, जीवन नगर एक्सटेंशन 4, पीर कॉलोनी, राजा जैत सिंह एन्क्लेव, दीपावली एन्क्लेव एक्सटेंशन/पंचशील एन्क्लेव
  • सुंदर कॉलोनी, एकता एन्क्लेव/लीलावती एन्क्लेव, महाराणा प्रताप शिव कॉलोनी, विस्तारित आबादी गांव एत्मादपुर (धीरज नगर एक्सटेंशन), ​​स्वास्तिक एन्क्लेव
  • न्यू भारत कॉलोनी एक्सटेंशन एक, बालाजी कॉलोनी बर्फखाना कॉलोनी और चटर कॉलोनी, कॉलोनी आईडी नंबर- 7161, 7161 सी, 6494 बी, 9155- एक, 6804, 12774, 6794 दो, 4614, 7266, 12576, 12774 तीन, 6822, 6794 तीन, 6818, 4702 एक, 7342, 7334, 7229 एक, 3637, 7229 एक, 7337, 3898, 7233 पांच, 7324, 7267.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!