हरियाणा के 6 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फिर बजी खतरे की घंटी

चंडीगढ़ | हरियाणा में आज 6 जिलों में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. इन जिलों में उत्तरी हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, करनाल, कुरूक्षेत्र और कैथल जिले शामिल हैं. राज्य के 606 गांव और 33 कस्बे अभी भी बाढ़ के प्रभाव में हैं. चिंता की बात यह है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में जल- जनित बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. शहर के साथ- साथ गांव में भी आई फ्लू का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में अब तक 4,700 लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं.

BARISH

24 घंटे में 15.1 मिमी हुई बारिश

24 घंटे में राज्य में 15.1 मिमी बारिश हुई. सोनीपत जिले में सबसे अधिक बारिश हुई. यहां 97.5 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा, गुरुग्राम में 97 मिमी, नूंह में 87 और कुरूक्षेत्र में 71 मिमी बारिश हुई. राज्य में 1 जून से 29 जुलाई तक 310.7 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 59% अधिक है. कहा जाए तो अब तक हुई बारिश से राज्य में मानसून का 67 फीसदी कोटा पूरा हो चुका है.

खरीफ की फसल को हुआ फ़ायदा

उधर, अच्छी बारिश से फसलों को जरूर फायदा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस बार खरीफ फसलों की बुआई 88 हजार एकड़ ज्यादा हुई है. पिछले साल 61.57 लाख एकड़ में बुआई हुई थी जो इस बार बढ़कर 62.45 लाख एकड़ हो गई है. पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा 40 हजार एकड़ से ज्यादा धान की रोपाई हुई है.

40 हजार से ज्यादा लोग बीमार

हरियाणा में बाढ़ के कारण 40 हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं. 10,014 लोग बुखार से पीड़ित हैं. 2,400 लोगों को आंतों की समस्या है. 80 लोगों को पेचिश हो गयी है. 12.5 हजार लोगों को त्वचा संबंधी बीमारियों की शिकायत है. सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि अब तक सांप काटने के 55 मामले सामने आ चुके हैं. बीमारियों से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!