सावधान होकर चलाएं गाड़ी अन्यथा कटेगा चालान, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस के कैमरों की है आप पर नजर

फरीदाबाद | यदि आप फरीदाबाद से गुरुग्राम और दिल्ली सड़क मार्ग पर सफर कर रहे हैं तो कृपया सावधान हो जाइए. कहीं ऐसा न हो कि आपको पता भी न चलें और आपकी गाड़ी का चालान कट जाएं. जी हां, इन दिनों फरीदाबाद से गुरुग्राम और दिल्ली जाने वाले सड़क मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं.

Over Speed Challan Fine

ओवर स्पीड और सीट बेल्ट न लगाने पर कटेगा चालान

जैसे ही आपकी गाड़ी रफ्तार पकड़ेगी तों वह ट्रैफिक पुलिस के कैमरे की नजर में आ जाएंगी और फिर आपकी गाड़ी का चालान काट दिया जाता है. इसके अलावा सीट बेल्ट न लगाने वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं. फरीदाबाद से लेकर दिल्ली और गुरुग्राम में जगह-जगह सीट बेल्ट न लगाने वालों के चालान किए जा रहे हैं.

बदरपुर फ्लाईओवर पर संभल कर चलें

फरीदाबाद से बदरपुर फ्लाईओवर सड़क मार्ग के जरिए जैसे ही आप टोल टैक्स का भुगतान कर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे ,तभी आपकी गाड़ी ट्रैफिक पुलिस के रडार पर आ जाती है. स्पष्ट शब्दों में कहें तो टोल नाका पार करने के बाद जैसे ही आपकी गाड़ी बदरपुर फ्लाईओवर पर चढ़ेगी और आपकी गाड़ी की स्पीड यदि 50 किलोमीटर से ज्यादा है ,तभी आपकी गाड़ी ट्रैफिक पुलिस के कैमरे की नजर में आ जाएंगी और मौके पर ही आपकी गाड़ी का चालान काट दिया जाएगा.

बता दें कि बदरपुर फ्लाईओवर पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार निर्धारित की गई है . यदि आप इससे अधिक रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहे हैं तो तुरंत आपकी गाड़ी का ओवरस्पीड का चालान काट दिया जाएगा. इसके चलते लोगों में परेशानी का माहौल बना हुआ है. उनका कहना है कि यह दोनों सड़क तेज रफ्तार वाहनों के लिए बनाई गई है इसलिए स्पीड लिमिट बढ़ाई जानी चाहिए.

फरीदाबाद- गुरुग्राम रोड़ पर भी काटे जा रहे हैं चालान

इसी तरह से गुरुग्राम से फरीदाबाद आने वाले सड़क मार्ग पर भी धड़ल्ले से ओवर स्पीड के चालान काटे जा रहे हैं. सुबह 8 बजे ही ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी चालान करने के लिए इस रोड़ पर खड़ी हो जाती है और ओवर स्पीड वाहनों के पकड़कर चालान काटे जा रहे हैं. बता दें कि इस रुट पर कारों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड निर्धारित की गई है. इसलिए इन सड़क मार्गों पर गति नियमों का पालन करते हुए अपने वाहनों को चलाएं , ताकि ट्रैफिक पुलिस के कैमरे से बचा जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!