रक्षाबंधन पर बहन ने भाई को दिया ‘जीवनदान’, सब और हो रही चर्चा; रुला देगा दोनों का ये प्यार

फरीदाबाद | रक्षाबंधन का त्यौहार भाई- बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहन भाई के हाथ पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. साथ ही, भाई भी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है. इस पवित्र त्यौहार के मौके पर हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक अनोखी मिसाल सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक बहन ने राखी के त्यौहार के 2 दिन पहले अपने छोटे भाई को जीवनदान दे दिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे शुभम ने जर्मनी में बजाया हिंदुस्तान का डंका, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीते 2 मेडल

Faridabad Rakhi

साल 2023 में हुई थी किडनी की समस्या

दरअसल, शनिवार को बड़ी बहन ने अपने छोटे भाई को किडनी दान में देकर उसकी जान बचाई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाई ललित को 2023 में किडनी की समस्या से तकलीफ होना शुरू हो गई. डॉक्टर ने जांच की तो पता लगा कि उसे किडनी की आवश्यकता है, नहीं तो जान भी जा सकती है. ऐसे में बड़ी बहन रोपा ने भाई को किडनी डोनेट करने का फैसला कर लिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे शुभम ने जर्मनी में बजाया हिंदुस्तान का डंका, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीते 2 मेडल

बड़ी बहन हुई किडनी डोनेट के लिए तैयार

बता दें कि जनवरी 2023 में पहली बार ललित कुमार को पता लगा कि उनका क्रेटीनिन 12 से ज्यादा चल रहा है. उसके बाद, डायलिसिस शुरू कर दिया गया. बड़ी बहन फरीदाबाद में ही रहती है, जब उसे पता लगा कि भाई को किडनी की परेशानी है, तो वह भाई को किडनी देने के लिए तुरंत तैयार हो गई. ललित कुमार के मुताबिक, उन्होंने बहन को किडनी देने से मना किया, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे शुभम ने जर्मनी में बजाया हिंदुस्तान का डंका, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीते 2 मेडल

बड़ी बहन रोपा छोटे भाई की जान बचाकर काफी खुशी महसूस कर रही है. जब उनसे पूछा गया कि आपके परिवार में क्या किसी ने इस बात पर आपत्ति जताई तो उन्होंने कहा मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है और मेरे दो बच्चे हैं. किसी ने भी मुझे इसके लिए नहीं रोका.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!