फरीदाबाद: दस्तावेज लगाकर किसी ने फाइनेंस करा ली स्कूटी, किश्त के लिए फोन आया तो उड़े होश, जानें पूरी खबर

फरीदाबाद । आजकल फाइनेंस का जमाना है तो कोई भी चीज आसानी से ले सकते हैं, लेकिन अब इसका दुरूपयोग भी हो रहा है ऐसा ही कुछ हुआ है. फरीदाबाद के सेक्टर- 23 संजय कॉलोनी में रहने वाले एक युवक के साथ. उसने बताया कि उसके पास स्कूटी कि किश्त भरें के लिए कॉल आया तो उसके होश उड़ गए.

BIKE

वह तुरंत एजेंसी पर पता करने गया तब उसे पता चला कि किसी ने उसके दस्तावेज लगाकर उसी के नाम से स्कूटी फाइनेंस करवा रखी है. परेशान होकर इसकी शिकायत करने जब वह सारन थाने में गया तो उन्होंने मामला दर्ज करने से मना कर दिया. इसके बाद उसने इसकी शिकायत सीएम विंडो में की. जहाँ से फटकार लगने के बाद 3 महीने बाद पीड़ित की शिकायत दर्ज की.

इस पीड़ित युवक का नाम सनी बताया जा रहा है उसने बताया कि 24 सितम्बर को उसके पास कॉल आई कि स्कूटी की किश्त भरें तब उन्होंने कॉल करने वाले को बताया कि उन्होंने कोई स्कूटी फाइनेंस नहीं कराई . उसने एजेंसी का नाम पता किया और वहां जाकर पता चला कि किसी रवि नाम के युवक ने उसके पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगाकर स्कूटी फाइनेंस करा रखी है. जबकि फोटो उसी रवि नाम के युवक की लगी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!