पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने युवाओ की दी खुशखबरी, ई-लाइब्रेरी व आधुनिक जिम का किया उद्घाटन

चंडीगढ़ | विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश भर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस 1200 लाइब्रेरी खोली जाएंगी. ताकि ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के साथ- साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सुविधा भी मिल सके.

jjp mla

देवेन्द्र सिंह बबली ने सोमवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव पिरथला, फतेहपुरी, रसूलपुर, चांदपुरा, ललुवाल व हिंदवाला में ई-लाइब्रेरी व आधुनिक जिम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं गांव में ही मिलनी चाहिए, ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बड़े शहरों में न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी में वातानुकूलित, पानी, नवीनतम कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई स्मार्ट बोर्ड पर लेक्चर देना चाहता है तो लेक्चर दे सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर गांव के सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं देने को तैयार है. हर गांव में पुस्तकालय, जिम और महिला सांस्कृतिक केंद्र बनाए जाएंगे.

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी सुविधाओं से लैस पुस्तकालय और जिम का हम सभी का सपना था, जिसके लिए युवाओं को अब बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को दी जाने वाली इन सुविधाओं का लाभ उठाकर पढ़-लिखकर खुद को, अपने परिवार को, देश को और प्रदेश को मजबूत बनाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!