अब आप आसानी से ले पाएंगे बैंकों से लोन, इस प्रकार अच्छा करें अपना सिबिल स्कोर

नई दिल्ली, Bank Loan | यदि आप नौकरी पेशे से जुड़े हुए हैं या फिर बिजनेस करते हैं तो आपको कभी ना कभी लोन की आवश्यकता पड़ती ही होगी. लगभग सभी बैंकों की तरफ से लोन दिया जाता है. जब किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो उसे आसानी से लोन मिल जाता है. हर बैंक की तरफ से लोन देने से पहले सिबिल स्कोर चेक किया जाता है. यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होता तो आपके लोन की एप्लीकेशन भी रिजेक्ट हो सकती हैं.

CIBIL Score

ऐसे में जिस व्यक्ति को लोन की आवश्यकता होती है तो उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने सिबिल स्कोर को ठीक कर सकते हैं.

इस प्रकार अच्छा करें अपना सिबिल स्कोर

  • आपको अपने क्रेडिट कार्ड की जांच करनी चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि आपने तो अपनी तरफ से लोन भर दिया और उसे बंद कर दिया था परंतु कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से लोन एक्टिव दिखाई देता है. जिस वजह से आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.
  • यदि आप चाहते हैं कि आपका सिबिल स्कोर ठीक रहे तो आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जो भी लोन आपने पहले से ले रखा है, उसकी पेमेंट हमेशा तय समय से कर दें. EMI भरने में देरी ना करें.
  • सिबिल स्कोर में सुधार करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड का बिल हर टाइम पर भर दें, कोई लोन अपने ऊपर बकाया न रखें. इससे निश्चित रूप से आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जाएगा.
  • सिबिल स्कोर ठीक करने के लिए लोन गारंटर बनने से बचें. इसके अलावा, जॉइंट अकाउंट भी ना खुलवाएं. अगर आपने किसी प्रकार का कोई लोन ले रखा है तो उसकी समय से पेमेंट कर दें.
  • यदि आप अपना सिबिल स्कोर अच्छा करना चाहते हैं तो जब भी आप लोन ले तो लंबी अवधि का ही लें. ऐसा करने से EMI का बोझ कम पडता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!