SBI Life Insurance Scheme: अब माता-पिता को नहीं सताएगी बच्चों की पढ़ाई और शादी की चिंता, जाने इन स्कीम के बारे में

नई दिल्ली, SBI Life Insurance Scheme | बढ़ती महंगाई ने आम लोगों को परेशान कर दिया है. महंगाई की वजह से बच्चों की पढ़ाई से लेकर खान-पान सब महंगा हो गया है. मौजूदा समय में बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना पेरेंट्स के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. यदि आप भी महंगाई से परेशान हैं, तो आपकी चिंता दूर करने के लिए एसबीआई ने एक जबरदस्त स्कीम पेश की है. इस स्कीम में आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने बच्चों के लिए एक ऐसी स्कीम पेश की है.जिसमें बच्चों की पढ़ाई से लेकर उसकी शादी तक के खर्चा शामिल है.

State Bank of India

इस स्कीम के जरिए माता-पिता की काफी हद तक चिंता खत्म हो जाएगी. एसबीआई चाइल्ड प्लान फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत दो प्रकार की योजनाएं पेश की जाती है. एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस और दूसरी एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर, इन दोनों में निवेश कर आप अपने बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं.

एसबीआई लाइफ स्मार्ट चैंप इंश्योरेंस

  • एसबीआई लाइफ की इस योजना के तहत आप 1 लाख रूपये का निवेश कर 1 करोड़ रुपए तक जमा कर सकते हैं.
  • आप चाहे तो मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना निवेश कर सकते हैं.
  • इस योजना में निवेश करने के लिए माता- पिता की उम्र 21 से 50 साल के बीच की होनी चाहिए.
  • इस योजना को खरीदने के लिए बच्चे की उम्र 0 से 13 साल के बीच होनी चाहिए.
  • इसके लिए बच्चे की मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है.
  • बच्चे की उम्र 18 साल होने पर सालाना 4 किश्तों में रकम दी जाएगी.
  • इस स्कीम के तहत निवेशक को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की स्थिति में बीमित राशि के 105% तक की राशि का भुगतान किया जा सकता है.

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर

  • एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर एक इंडिविजुअल यूनिट लिंक नॉन पार्टिसिपेंट लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है.
  • इसमें निवेश करने के लिए माता- पिता की आयु 18 से 57 वर्ष होनी चाहिए.
  • इसके लिए बच्चे की आयु 0 से 17 साल की होनी चाहिए.
  • इस पॉलिसी में 8 साल से 25 साल तक निवेश कर सकते हैं.
  • बच्चे की मैच्योरिटी पीरियड 18 से 25 साल की है.
  • वही माता-पिता की मैच्योरिटी पर 65 साल है.
  • इमरजेंसी होने पर आप इस योजना में पैसे निकलवा सकते हैं.
  • इसमें आपको दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!