वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर, यह बैंक ऑफर कर रहा FD पर 9.59 फीसदी ब्याज

नई दिल्ली | Suryoday Small Finance Bank की तरफ से 2 करोड़ रूपये से कम की फिक्स डिपाजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 6 दिसंबर से ही लागू की जा चुकी है. इस बदलाव के बाद बैंक की सभी अवधियों के ब्याज दर में बढ़ोतरी हुई है. बैंक की तरफ से आम जनता के लिए 4 परसेंट से लेकर 9 परसेंट तक और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.5 परसेंट से 9.59% तक ब्याज दर ऑफर की जा रही है. 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है.

Fixed Deposit FD

इस बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव

बैंक की तरफ से 7 दिन से लेकर 14 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर 4% की दर से ब्याज दिया जाएगा. वही 15 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर वाली एफडी पर 4.25%, 40 दिनों से 90 दिनों के बीच परिपक्वता वाली फिक्स डिपॉजिट पर 4.5%, 91 दिनों से 6 महीने के बीच की परिपक्वता वाली एफडी पर 5% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 1 साल से 1 साल 6 महीने के बीच की फिक्स डिपॉजिट पर 7%, 1 साल 6 महीने से 2 साल के बीच की एफडी पर 8.01% ब्याज दिया जा रहा है.

फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों की बात की जाए तो 999 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 8.51% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 32 महीने 27 दिनों से 3 साल में परिपक्व होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़कर 7.25% हो गई है. वही 3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम समय में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.75% की दर से ब्याज दिया जाएगा. 5 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर 9 परसेंट की दर से ब्याज दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!