SBI की वीकेयर डिपॉजिट स्कीम में 30 जून तक कर सकेंगे इन्वेस्ट, मिलेंगे ये बेहतरीन बेनिफिट्स

नई दिल्ली | यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वीकेयर डिपॉजिट स्कीम में अब 30 जून तक निवेश किया जा सकता है. बता दें कि पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस की समय सीमा 31 मार्च रखी गई थी अब इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा समय के फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक्स्ट्रा ब्याज भी दिया जाएगा.

SBI State Bank of India

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई अवधि

SBI की नई स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट पर 50 बेसिक पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज भी दिया जाएगा. यह स्कीम 31 मार्च 2023 तक ही लागू थी, इस अवधि में ही निवेश करने वाले ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है. वीकेयर डिपॉजिट स्कीम के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की एफडी पर एक परसेंट तक का ब्याज मिलेगा.

एसबीआई बैंक एफडी पर देता है इतना ब्याज

  • 7 दिन से 45 दिन – 3%
  • 46 दिन से 179 दिन – 4%
  • 180 दिन से 210 दिन – 5.25%
  • 211 से 1 साल से कम – 5.75%
  • 1 साल से ज्यादा 2 साल से कम – 6.8%
  • 2 साल से ज्यादा 3 साल से कम – 7%
  • 3 साल से ज्यादा 5 साल से कम – 6.5%
  • 5 साल से ज्यादा 10 साल से कम 6.5%

कुछ जरूरी बातें

वहीं, सीनियर सिटीजन को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज दिया जाता है. पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8% तक का सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है, इसमें 60 साल या इससे अधिक आयु के बाद अकाउंट पोस्ट ऑफिस जाकर खुलवाया जा सकता है. हालांकि, VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 साल से ज्यादा है लेकिन 60 साल से कम है. वह भी इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन करवा सकता है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!