Airtel यूजर्स को बड़ा झटका: बढे Plans के रेट, रिचार्ज कराने से पहले देखे नए प्लान्स

टेक डेस्क । दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने प्रीपेड प्लान्स में टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. मौजूदा टैरिफ बढ़ोतरी से एयरटेल को 200 रुपये के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर के निशान तक पहुंचने के अपने सपने को साकार करने में मदद मिलेगी. इस कदम के बाद दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स में भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

AIRTEL

79 रुपए वाला प्लान हुआ 99 रुपए का

बेस प्लान, जो पहले यूजर्स को 79 रुपये में मिलता था, अब 99 रुपये में उपलब्ध होगा. एयरटेल की ओर से घोषित की गई नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी. बेस प्लान के साथ एयरटेल ने यूजर्स के लिए बेनिफिट्स भी बढ़ा दिए हैं. 99 रुपये के प्लान (पहले 79 रुपये) में अब यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा उपलब्ध होगा.

डेटा वाउचर की भी बढ़ाई कीमत

149 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 179 रुपए कर दिया गया है. Airtel का सबसे लोकप्रिय प्लान – 598 रुपये वाला प्लान अब 719 रुपये में उपलब्ध होगा. यहां तक ​​कि डेटा वाउचर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. 48 रुपये, 98 रुपये और 251 रुपये के वाउचर अब 58 रुपये, 118 रुपये और 301 रुपये में उपलब्ध होंगे. सभी योजनाओं का लाभ बरकरार रहेगा लेकिन अब यूजर्स को इनके लिए महंगी कीमत चुकानी होगी.

नई कीमतें 26 नवंबर 2021 से लागू हो रही है, इसलिए यूजर्स के पास 4 दिन का समय शेष है ताकि वें टैरिफ बढ़ोतरी से पहले अपने पसंदीदा प्लान के साथ रिचार्ज कर सकें. एयरटेल की बढ़ी हुई टैरिफ कीमत यूजर्स के लिए 440 वोल्टेज के झटके से कम नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!