Airtel, Jio और VI दे रहा सस्ता रिचार्ज प्लान, मिल रहे इतने सारे बेनिफिट्स; यहां जानें डिटेल्स

गैजेट डेस्क | देश की 3 बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio, Airtel और VI के पास रिचार्ज प्लान की भरमार है. ऐसे में कई बार हमारे लिए यह सेलेक्ट कर अपना काफी मुश्किल हो जाता है कि कौन सा रिचार्ज प्लान हमारे लिए बढ़िया है. आज की इस खबर में हम आपके तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों के 400 रुपये से कम कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल से जानकारी देने वाली है.

Jio Airtel Vi

Jio का शानदार रिचार्ज प्लान

यदि रिलायंस Jio के 400 रुपये से नीचे आने वाले प्लान की बात की जाए, तो इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी उपलब्ध करवाई जाती है. इस रिचार्ज प्लान की कीमत 398 रुपये है. इसमें यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा मिलता है. साथ ही, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 100 फ्री SMS की भी सुविधा मिलती है. जियो के इस प्लान में आपको 13 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. सोनी लिव, जी 5, जियो सिनेमा और कई ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Airtel का शानदार रिचार्ज प्लान

यदि Airtel के 400 रुपये से कम कीमत में आने वाले प्लान की बात की जाए, तो इस प्लान में भी आपको जियो की तरह ही 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान की कीमत 399 रुपए है, इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें आपको 3 जीबी डाटा और 15 से ज्यादा ओटीपी ऐप का एक्सेस मिलता है. वही अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ आपको रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिल रहा है.

VI का शानदार रिचार्ज प्लान

VI के 400 रुपये से कम कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान की बात की जाए, तो इस प्लान में कंपनी की तरफ से यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान में कंपनी की तरफ से यूजर्स को हर दिन 2.5 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है, अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जा रहा है. इस प्लान मे कंपनी की तरफ से 3 महीने के लिए Disney + Hotstar मोबाइल का फ्री एक्सेस भी ऑफर किया जा रहा है. साथ ही, VI मूवीस और टीवी का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit