रिचार्ज प्लान महंगे होने की शुरुआत, VI ने बढ़ाये अपने इन प्लान्स के दाम

टेक डेस्क । पिछले वर्ष दिसंबर में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (VI)  और रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज टैरिफ प्लान महंगे कर दिए थे. परंतु फिर भी इन कंपनियों को शिकायत थी कि मौजूदा टैरिफ प्लान की कीमतें उचित नहीं है. इससे उन्हें घाटा हो रहा है.

अभी कुछ दिनों पहले ही एक रिपोर्ट आई थी जिसके अनुसार एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्लान 25% तक महंगे हो सकते हैं. अब vodafone-idea ने दिसंबर के शुरुआत में ही टैरिफ प्लान को महंगा करना आरंभ कर दिया है.

Vi

दो पोस्टपेड प्लान हुए महंगे

वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का शुभारंभ पोस्टपेड प्लान के साथ किया है. वोडाफोन आइडिया ने अपने दो पोस्टपेड प्लान की कीमतों में 50 रुपए की वृद्धि कर दी है. 598 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान 649 रुपए का हो गया है. साथ ही 749 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान 799 रुपए का हो गया है. इन दोनों प्लान को नई कीमतों के साथ vodafone-idea की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. यह दोनों ही प्लान vodafone-idea की RED फैमिली के प्लान है.

वोडाफोन आइडिया का 649 और 799 रुपए के प्लान की खासियत

वोडाफोन आइडिया के 649 रुपये के प्लान में सभी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है. हर महीने 80 GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाता है. साथ ही प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जाती है. इस प्लान के अंतर्गत ग्राहक दो कनेक्शन इस्तेमाल कर सकता है.

वोडाफोन आइडिया के 799 रुपए के प्लान में सभी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है. हर महीने कुल 120 GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाता है. साथ ही प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है. इसमें ग्राहक तीन कनेक्शन इस्तेमाल कर सकता है.

एडीशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इन दोनों प्लान्स में ही एक साल के लिए G5, अमेज़न प्राइम और वोडाफोन आइडिया एप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!