गर्मी में घंटो तक चलाए इन कंपनियों के AC, नहीं आएगा ज्यादा बिजली का बिल

गैजेट डेस्क | अगर आप भी तपती गर्मी से बचने के लिए अपने घर नया AC लगवाने की प्लान कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज की इस खबर में हम आपको सोलर एयर कंडीशनर के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस AC की खास बात यह है कि इसे कूलिंग करने के लिए ज्यादा बिजली की भी आवश्यकता नहीं है यानी कि आप कम बिजली की खपत में भी बढ़िया कूलिंग का मजा ले सकते हैं. इससे न केवल आप गर्मियों से बचेंगे, बल्कि बिजली का बिल भी बच जाएगा.

AC Air Condition Room Home

नहीं आएगा बिजली का बिल

NEX Suncool 1X Ai स्प्लिट AC का इन दिनों कंपनी की तरफ से काफी प्रमोशन किया जा रहा है. यह कंपनी बहुत सारे ऐसे डिवाइस बना रही है, जो बिना बिजली के बढ़िया कूलिंग देते हैं. बता दे कि यह AC सोलन एनर्जी पर काम करता है यानी कि खुद ही धूप की रोशनी से चार्ज हो जाता है. इसके बाद, कूलिंग करता है. इस AC को खरीदने के लिए आपको 35,718 रुपए खर्च करने होंगे.

इसी प्रकार ECO Breeze AI विंडो सोलर AC भी यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है, अगर आप विंडो एसी लगवाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह भी एक सोलर एसी है, जो धूप से चार्ज होता है. इसके लिए आपको बिजली की आवश्यकता नहीं है. AC की कूलिंग कैपेसिटी भी काफी बढ़िया है, इसके लिए आपको 34,546 रुपये खर्च करने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!