हरियाणा में गर्मी 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, आजादी से पहले हुआ था ये हाल

चंडीगढ़ | पूरे उत्तर भारत के साथ हरियाणा (Haryana) भी भीषण गर्मी (Summer) की चपेट में है. इंसानों के साथ- साथ पशु- पक्षियों का भी हाल बुरा हो चुका है. धरती आग के गोले की तरह तप रही है. ऊपर से आग बरसाते सूरज देवता ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. आलम यह है कि गर्मी पिछले 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच चुकी है.

garmi 1

चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को हरियाणा के सिरसा में अब तक का सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. यहां दिन का अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

गुरुग्राम में दर्ज हो चुका है 49 डिग्री तापमान

बता दें कि सिरसा का जो तापमान मंगलवार 21 मई को था, वह आज से 80 साल पहले दर्ज किया गया था. आजादी से पहले साल 1944 में हिसार जिले का अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री रिकार्ड किया गया था. आज से करीब 60 साल पहले 10 मई 1966 को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यहां आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यदि तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक हो तो यह गंभीर स्थिति में समझा जाता है. अनुमान है कि जून का महीना शुरू होने तक प्रदेश में तापमान और ज्यादा बढ़ सकता है.

सिरसा में तापमान पहुंचा 47.8 डिग्री

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इस समय दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर चल रहा है. सिरसा जिला 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा. इसके अलावा, बाकी जिलों की भी हालत खराब नजर आई. हिसार में 46.3 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 46.3 डिग्री, भिवानी में 46 डिग्री, पंचकूला में 24.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में आज अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

अभी नहीं मिलेगी मौसम से राहत

चंडीगढ़ मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि अगले एक सप्ताह तक हरियाणा में गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. पूरे प्रदेश में विभाग द्वारा भयंकर गर्मी और लू को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को ज्यादा जरूरी नहीं होने पर घर में ही रहने की सलाह दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!