हरियाणा की बेटी ने चाला पाड़ दिया, मात्र 21 घंटे में फतह की दो एवरेस्ट चोटियां

हिसार | कहते हैं कड़े परिश्रम और सच्ची लगन से किसी लक्ष्य को हासिल करने की ठान ली जाएं तो कुछ भी असम्भव नहीं है. ऐसा ही एक कारनामा रचा है, हरियाणा की रहने वाली एक बेटी ने जिसने अपने जज्बे और जूनून के दम पर ऐसी कामयाबी हासिल कर ली है कि हर कोई खुले दिल से इस बेटी की तारीफ करता नही थक रहा है. अपने दमदार हौसले से इस बेटी ने असंभव को संभव कर दिखाया है.

Himputri Reena Bhatti

नया कीर्तिमान स्थापित किया

माउंट एलब्रुस को मात्र 24 घंटे में दोनों ओर से फतह करके भारत की प्रथम महिला होने का गौरव हासिल करने वाली हरियाणा के हिसार जिले की धर्मनगरी के नाम से प्रसिद्ध गांव बालक की बेटी हिमपुत्री रीना भट्टी (Himputri Reena Bhatti) ने फिर एक साथ दो एवरेस्ट फतह करके कमाल कर दिखाया है. उनकी इस उपलब्धि पर जितना गर्व किया जाए, उतना ही कम होगा.

दुनियाभर में भारत का डंका बजाया

हिमपुत्री के नाम से विख्यात हरियाणा प्रदेश की होनहार बेटी रीना भट्टी ने मात्र 21 घंटे में माउंट एवरेस्ट (दुनियां की सबसे ऊंची चोटी) और माउंट ल्होत्से (दुनियां की चौथी सबसे ऊंची चोटी) पर देश का तिरंगा विजय पताका के रूप में फहराया है. उन्होंने दोनों चोटियों को फतह करके दुनियाभर में भारत देश का नाम रोशन कर दिया है.

परिजनों में खुशी की लहर

रीना भट्टी ने इस खास उपलब्धि को हासिल कर साबित कर दिया है कि हरियाणा के छोरे ही नहीं, बल्कि छोरियां भी आज अपनी शानदार उपलब्धियों के दम पर देश- दुनिया में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ा रही हैं. वहीं, बेटी के एक बार फिर इतिहास कायम करने पर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों से लेकर रिश्तेदार हर कोई परिजनों को बेटी की सफलता पर बधाई दे रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!