हरियाणा में 48 डिग्री के पास पहुंचा तापमान, पंजाब- चंडीगढ़ की हालत ख़राब; पारा 49 डिग्री तक पहुँचने का अनुमान

चंडीगढ़ | हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हरियाणा की यदि बात करें तो यहां के 15 जिलों में स्कूलों को गर्मी के चलते बंद कर दिया गया है. वहीं, पंजाब और चंडीगढ़ में भी शिक्षा विभाग द्वारा 30 जून तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है.

Garmi Summer Health Body Hot

तापमान बना रहा नित नये रिकॉर्ड

हरियाणा प्रदेश में अधिकतम तापमान दिनों दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. सिरसा जिले का अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा हरियाणा के 14 जिलों- सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात व फरीदाबाद में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है. यहां रात का तापमान भी 1.4 डिग्री तक बढ़ गया है.

26 मई तक नहीं मिलेगी राहत

विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मई तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी से रात मिलने की संभावना नहीं है. यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि अगर यही हाल रहे, तो तापमान 2 डिग्री तक और बढ़ सकता है. इस दौरान 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की भी संभावना है.

पंजाब के 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी

चंडीगढ़ के अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. यहां का तापमान अब 41.4 डिग्री पर पहुंच गया है. दोपहर में चलने वाली हवा से लोगों को राहत मिलती नजर आई. पंजाब के 4 जिलों फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार शाम को राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा का 46.6 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई गई है कि 25 मई तक तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. यदि ऐसा हो जाता है, तो पिछले 46 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि 27 मई तक पारा 49 डिग्री तक पहुंच सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!