तपती गर्मी से राहत दिलाएगा Symphony का Tower Air Cooler, मिलेंगी 1 साल की वारंटी

गैजेट डेस्क | इन दिनों तपती गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है. गर्मी के मौसम में AC और Cooler की डिमांड काफी बढ़ जाती है. अगर आप भी इन दिनों नया कूलर घर लाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. इस खबर में हम आपको Symphony Room के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके बाद, आप आसानी से डिसाइड कर पाएंगे कि आपको यह परचेज करना चाहिए या नहीं.

Symphony Cloud Air Cooler

कीमत मात्र 5,499 रुपये

Symphony 12L Tower Air cooler के बारे में बातचीत की जाए, तो इसकी कीमत मात्र 5499 रुपए है है. इसमें आपको कई प्रकार के बैंक ऑफर का भी लाभ मिल रहा है. यह एक टॉवर कूलर है, जिस वजह से इसकी लम्बाई भी ज्यादा होने वाली है. पानी भरने के लिए भी इसमें आपको ऑटो कट का ऑप्शन मिलने वाला है. इन दिनों यह कूलर काफी चर्चाओं में भी है और लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. आपको 1 साल की वारंटी भी कंपनी की तरफ से दी जा रही है.

तपती गर्मी से मिलेगी राहत

Symphony 75L Desert Air Cooler ऐसे यूजर्स जिनके घर में अच्छा खासा स्पेस है, उनके लिए यह बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह रूम कलर नहीं है, बल्कि ज्यादा जगह में आपको काफी अच्छी कूलिंग देने वाला है. कंपनी की तरफ से इस पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है, 75 लीटर टैंक कैपेसिटी की वजह से आपको बार- बार पानी की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!