ब्रेजा, क्रेटा को छोड़कर सबसे ज्यादा बिकी टाटा की यह कार, कीमत 7.5 लाख रूपये से भी कम

नई दिल्ली । साल की शुरुआत में ही टाटा मोटर्स द्वारा यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया गया. बता दें कि टाटा मोटर्स ने इसी साल जनवरी महीने में अब तक सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. वहीं टाटा की 2 सबसे सफल कारे जनवरी महीने में भारत में बेची गई टॉप 10 कारों की लिस्ट में भी शामिल है. टाटा नेक्सान लगातार दूसरे महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्सयूवी बनी है.

tata

टाटा मोटर्स ने बेची जनवरी महीने में सबसे ज्यादा कारे 

बता दें कि टाटा मोटर्स द्वारा पिछले महीने नेक्सोंन एसयूवी की 13816 यूनिट बेची गई, जो 1 महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बेची गई यूनिटस है. पिछले साल जनवरी महीने में 8225 यूनिट्स बेची गई थी. यदि पिछले साल से तुलना की जाए तो इस साल 68% की वृद्धि देखी गई है. टाटा ने दिसंबर में नेक्सान की 12899 यूनिट बेची. टाटा मोटर्स भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई को पछाड़ने में सफल हुई है. टाटा नेक्सान की कीमत 7.39 लाख रूपये से शुरू होती है. यदि इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो टाटा नेक्सान में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी, डीआरएलस, आइवरी कलर्ड बॉडी, एलइडी टेल लाइट्स, इंटीग्रेट स्पाइलर, रूफ रेल्स और ड्यूल टोन पेटजॉब दिया गया है.

वहीं इसके अलावा इस कार के अंदर 3 टोन डैशबोर्ड, टंबूर डोर मेकनिज्म से लेस सेंट्रल कंसोल और 6.5 इंच का हरमन से सोर्स किया गया. टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम दिया गया है यह सिस्टम 8 स्पीकर से लैस होगा. साथ ही यह एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है. वही इंजन की बात करें तो टाटा नेक्सान 2 इंजन ऑप्शंस के साथ आती है. इसमें 1.2 लीटर टर्बो चार्जर इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन है. पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर DOHC 3- सिलेंडर टर्बोचार्जर रेवोट्रॉन मोटर दिया है. यह 110ps का पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं डीजल वैरीअंट में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्जड रेवोटॉरक इंजन है, जो 109 पीएस का पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!