iPhone 14 के चाहने वालों का जल्द होगा इंतजार खत्म, इस महीने लेगा बाजारों में एंट्री

टेक डेस्क | Apple इस साल iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इसको लेकर कंपनी ने तमाम तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी चार मॉडल्स मार्केट में उतारे जाएंगे. अबकी बार Mini की जगह Max मॉडल आएगा. पिछले साल iPhone -13 को सितंबर में लांच किया गया था. अबकी बार भी एप्पल इसी महीने में अपना नया आईफोन लॉन्च कर सकता है. अभी तक कंपनी की तरफ से फोन को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है, परंतु टिपस्टर्स और एक्सपर्ट ने फोन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आज की इस खबर में हम आपको iPhone 14 कब लांच होने वाला है, इसके बारे में जानकारी देंगे.

Apple iphone

सितंबर में लांच हो सकता है iPhone 14

9to5Mac के विश्लेषण में बताया गया है कि 13 सितंबर को iPhone 14 को लॉन्च किया जाएगा. क्यूपर्टिनो-आधारित कंपनी आमतौर पर मंगलवार को अपने सभी कार्यक्रम आयोजित करती है.’ इस बीच, टॉम की गाइड ने आज पुष्टि की कि सितंबर सबसे संभावित तारीख है. Apple इस साल 4 नए iPhone 14 मॉडल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

iPhone 14 के साथ एक बड़ा आईफोन 14 Max भी लॉन्च किया जाएगा. दोनों गैर प्रो आईफोन- 14 मॉडल में आईफोन -13 का डिजाइन होगा. इसमें समान A15 बायोंनिक चिप होगी. इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है.

iPhone 14 में मिलेगा ऑलवेज ऑन डिस्पले

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में अहम अपडेट देखने को मिलेंगे. Apple वाइट नॉच को होल पंच से बदल देगा . फ्रंट- फेसिंग कैमरा और फेस आईडी सेंसर के लिए पिल शेप का कटआउट होगा. प्रो मॉडल में एक नया 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, एप्पल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी हो सकता है.

आईफोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड लाने के लिए एप्पल एक नए प्रकार के LPTO ( low- resolution polycrystalline oxide display) का उपयोग कर सकता है. आईफोन 13 का फ्रंट फेसिंग कैमरा अच्छा है, लेकिन वह बढ़िया नहीं है. इसी वजह से अधिकतर यूजर अब वीडियो कॉलिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए एक हाई एंड वाला फ्रंट फेसलिफ्ट कैमरा चाहते हैं. ऐसे में यूजर के लिए आईफोन 14 में बड़ा सेंसर मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!