गुरुग्राम में 15 मिनट में बिके 448 करोड़ के 224 फ्लैट, बेचने वाला बोला- मैं खुद हुआ हैरान

गुरुग्राम | महंगाई के इस जमाने में लोग अपनी बचत ही कर पाए, यही बड़ी बात हो चुकी है. जमीन खरीदना तो दूर की बात है. इधर, गुरुग्राम में अलग ही नजारा देखने को मिला है. दरअसल, आशियाना हाउसिंग ने गुरुग्राम में एक लग्जरी प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. खास बात यह है कि लॉन्चिंग के 15 मिनट के अंदर ही इसके 224 फ्लैट बिक गए. इतनी तेजी से फ्लैट बिकने को लेकर खुद कंपनी भी हैरान है.

Flats

15 मिनट में 800 चेक प्राप्त हुए

आशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिष्ठित परियोजना आशियाना अमराह चरण 3 को लॉन्च के 15 मिनट के भीतर बेच दिया. लॉन्च के लिए अविश्वसनीय प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं. हमने सुबह 11 बजे पंजीकरण शुरू किया और 11.15 बजे तक हमें 224 फ्लैट्स के लिए 800 चेक प्राप्त हुए थे, 15 मिनट में सब भर गए.

लॉन्चिंग के 15 मिनट के अंदर ही कंपनी को 800 चेक मिल गए. मतलब कि करीब 400 फीसदी ज्यादा लोगों ने खरीदारी की इच्छा जताई. बता दें, यहाँ एक फ्लैट की कीमत 2 करोड रुपए थी.

चौथा चरण जल्द होगा शुरू

आशियाना हाउसिंग का कहना है कि इस समय प्रॉपर्टी बाजार में काफी उत्साह है. इसलिए वह अगली तिमाही में ही इस प्रोजेक्ट का फेज 4 शुरू करने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि आशियाना हाउसिंग भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है, यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है. फिलहाल, इसके पास देश के 9 शहरों में प्रोजेक्ट हैं. इस वजह से लोग भी इस कंपनी पर काफी विश्वास कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!