UPSC का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 21 जून को होगी परीक्षा; ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली | संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस के पदों पर भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदनभेज सकते हैं. आपको बता दें कि आईईएस के पदों पर भर्ती के लिए इकोनॉमिक्स में मास्टर्स कर चुके या फाइनल ईयर पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स आवेदन करने के योग्य होंगे.

upsc

 21 जून को होगी परीक्षा

आईएसएस के पदों पर भर्ती के लिए गणित, स्टेटिसटिक्स या अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स में मास्टर्स कर चुके और फाइनल ईयर पोस्ट ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तों आवेदक की आयु सीमा 21 से 30 साल के बीच हो वहीं आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तों जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और महिलाओं के लिए आवेदन निःशुल्क है. इन पदों के लिए 21 जून को परीक्षा होगी.

ऐसे करें आवेदन

  • इस भर्ती के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आयोग की नई वेबसाइट पर जाकर वन- टाइम- रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • यूपीएससी आईईएस 2024 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ओटीआर नंबर फॉर्म में दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद, डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म सबमिट करना होगा.
  • इस प्रकार आप अपना आवेदन कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!