गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी: मेदांता और फोर्टिस हॉस्पिटल में मिलेगा फ्री इलाज; यहां देखें डिटेल

गुरुग्राम | मेदांता और फोर्टिस जैसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल में अब गरीब आदमी भी इलाज करा सकेंगे. इन अस्पतालों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) से रियायती दरों पर जमीन प्राप्त हुई है. ऐसे में इन अस्पतालों को सरकार की योजना के अनुसार, BPL परिवारों को इलाज मुहैया करवाना होगा. आर्टिमिस हॉस्पिटल में इस तरह की व्यवस्था शुरू हो गई है और जल्द ही मेदांता और फोर्टिस हॉस्पिटल में BPL परिवारों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

FARIDABAD HOSPITAL NEWS

डीसी निशांत कुमार यादव व सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने इन तीनों अस्पतालों का दौरा किया और बीपीएल परिवारों के इलाज से संबंधित सरकार की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए प्रबंधन से जरूरी विषयों पर चर्चा की.

सरकार के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

आर्टिमिस अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार, BPL परिवारों के इलाज से संबंधित समस्या के समाधान के लिए स्पेशल काउंटर स्थापित किया गया है. इस काउंटर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और पात्र व्यक्तियों के इलाज में मदद करेंगे. इसी तरह मेदांता और फोर्टिस हॉस्पिटल में भी सरकार ने स्पेशल काउंटर स्थापित करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

डीसी निशांत कुमार यादव ने अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि दोनों अस्पतालों को अपने यहां कुल बेड संख्या का 20 प्रतिशत हिस्सा बीपीएल परिवारों के लिए रिजर्व रखना होगा. उन्होंने कहा कि यदि कोई BPL परिवार से मरीज नहीं है तो इन रिजर्व बेड पर सामान्य वर्ग के मरीज को दाखिल किया जा सकता है लेकिन जैसे ही BPL या EWS वर्ग का कोई मरीज आता है तो तुरंत प्रभाव से बेड खाली करवाना पड़ेगा.

रखनी होगी जेनेरिक दवाएं

डीसी निशांत ने अस्पताल प्रबंधन को आदेश दिए कि BPL और EWS परिवारों के लिए हॉस्पिटल में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करानी होगी. इसके अलावा, मरीज को रेफर करने से पहले सीएम हरियाणा, स्वास्थ्य मंत्री, सिविल सर्जन या जिला का नोडल अधिकारी, उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष की स्वीकृति लेनी होगी.

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड और बीपीएल कार्ड धारकों को सीधे अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. आपात स्थिति में मरीज के इलाज को प्राथमिकता दी जाएगी और कागज कार्रवाई बाद में पूरी की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!