गुरुग्राम के नन्हे उस्ताद ने पुणे में दिखाया जलवा, 11 साल के नैतिक ने अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में जीती ट्रॉफी

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम जिले के रहने वाले नैतिक जैन ने पुणे में आयोजित हुए यू इन स्पोर्ट्स सेकंड अंतरराष्ट्रीय बिलो 1800 फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया. उसकी इस उपलब्धि पर उसके परिवारजन काफी खुश हैं. बता दें कि पुणे में 16 से 18 अगस्त के बीच आयोजित हुई इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में काफी खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

Pune Tournament 2024

70,000 नगद के साथ मिली ट्रॉफी

11 साल के शतरंज खिलाड़ी नैतिक जैन ने 7 जीत और दो ड्रॉ के साथ 8/ 9 अंको के साथ शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें ₹70,000 नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि इस प्रतियोगिता में 388 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें प्रवीण ठाकरे और योगेश रवंदळे ने आर्बिटर की भूमिका निभाई. गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 4 स्थित वैली स्कूल में नैतिक सातवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं.

यह भी पढ़े -  बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, 2 साल बाद टेस्ट खेलेगा ये खिलाड़ी

शतरंज के अलावा बाकी खेलों में भी है इंटरेस्ट

इस अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र मुकाबले में जीतने के बाद नैतिक के माता- पिता विशाल जैन और रेखा जैन काफी खुश हैं. नैतिक के प्रशिक्षक संजय छाबड़ा बताते हैं कि नैतिक की कड़ी मेहनत और लगन के साथ ही संभव हो पाया है कि उसने कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है. वह पिछले 4 सालों से फाउंडेशन चैस अकादमी में शतरंज के हुनर सीख रहा है. इसके अलावा, क्रिकेट, फुटबॉल और ताइक्वांडो में भी नैतिक की रुचि है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!