फरीदाबाद- गुरुग्राम के बीच सफर को आसान बनाएगा नया एलिवेटेड फ्लाईओवर, 5 मिनट में पूरी होगी 20 मिनट की दूरी

फरीदाबाद | हरियाणा के NCR शहरों में लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की दिशा में एक और नया क़दम उठाया गया है. यहां फरीदाबाद जिले की बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मेट्रो मोड से मस्जिद चौक तक गुजरने वाले रास्ते पर पहला घुमावदार एलिवेटेड फ्लाईओवर (Elevated Flyover) का निर्माण किया जाएगा. इस निर्माण कार्य को लेकर सर्वे पूरा कर लिया गया है.

Elevated Road

फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) ने प्राइवेट एजेंसी से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई है. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि एजेंसी ने जो DPR तैयार की थी, वो 200 करोड़ रूपए की थी लेकिन FMDA अधिकारी चाहते हैं कि इसकी लागत कम की जाए. फिलहाल, फिर से रिव्यू करने के बाद फाइनल DPR तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जमीन खरीदना हुआ महंगा, 20 फीसदी तक बढ़े रजिस्ट्रियों के दाम

ट्रैफिक जाम से जूझते हैं लोग

बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत NIT एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर और 5 नंबर का इलाका आता है. अगर किसी को गुरुग्राम जाना है तो वह मेट्रो मोड से होते हुए NIT तीन नंबर व दो नंबर चौक से होते हुए सैनिक कॉलोनी से गुरुग्राम रोड की तरफ जाता है. यहां से कैब भी संचालित होती है, जिनके जरिए रोजाना हजारों लोग गुरुग्राम के लिए आवाजाही करते हैं. लेकिन ये सड़क मार्ग NIT तीन नंबर और दो नंबर की आबादी के अंदर से होकर गुजरता है.

कई बार यहां ट्रैफिक दबाव ज्यादा होने के चलते भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ESI चौक पर भी जाम से जूझना पड़ता है, तो वहीं NIT 3 व 2 नंबर चौक पर भी भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या से दो- चार होना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, दिल्ली जाने वाली 6 ईएमयू ट्रेनें हुई रद्द

मुख्यमंत्री को भेजा था प्रस्ताव

ट्रैफिक जाम की इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए स्थानीय विधायक धनेश अदलखा ने सीएम नायब सैनी को पत्र लिखकर एक एलिवेटिड फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव भेजा था. 2 से 3 किलाेमीटर लंबा ये एलिवेटेड फ्लाईओवर मेट्रो मोड दशहरा ग्राउंड से शुरू होकर सीधा सैनिक कॉलोनी के पास जाकर उतरेगा. इस संबंध में सर्वे और फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. अब DPR तैयार करने की दिशा में काम चल रहा है.

एलिवेटेड फ्लाईओवर का रूट

FMDA ने ने जो फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है, उसमें घुमावदार एलिवेटेड फ्लाईओवर फाइनल किया गया है. ये मेट्रो गार्डन के पास बने मॉल से शुरू होकर ईएसआईसी चौक तक जाएगा. यहां से फ्लाईओवर लेफ्ट साइड की ओर घूमकर अवंतीबाई गोल चक्कर तक जाएगा. यहां से फ्लाईओवर को राइट साइड मोड़ कर NIT 2- 3 नंबर चौक से होते हुए NIT तीन नंबर पुलिया पर उतारा जाएगा, ताकि गुरुग्राम जाने वाले यहां से मस्जिद चौक होते हुए सैनिक कॉलोनी जा सके.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम में लाखों मकानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 3 गुना वसूला जाएगा प्रोपर्टी टैक्स

ठीक इसी तरह से गुरुग्राम की तरफ से आने वाले वाहन चालक मस्जिद चौक से राइट साइड मुड़कर सीधे NIT तीन नंबर पुलिया तक आएंगे. यहां से लेफ्ट लेकर एलिवेटेड पर चढ़ जाएंगे, जो सीधा मेट्रो गार्डन स्थित मॉल के पास आकर उतरेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit