गुरुग्रामवासियों की हो जाएगी बल्ले- बल्ले, एक और रूट पर रैपिड मेट्रो के विस्तार की योजना

गुरुग्राम | साईबर और मिलेनियम सिटी के नाम से मशहूर हरियाणा के गुरुग्राम में परिवहन कनेक्टिविटी बेहतर करने की दिशा में निरंतर नए प्रयास हो रहे हैं. बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर- 56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो के पहले चरण में रैपिड मेट्रो के गुरुग्राम- सोहना हाइवे स्थित वाटिका चौक तक विस्तार को मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी मिल चुकी है.

Metro

हरियाणा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (HMRTC) की इस योजना के तहत गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ पर 5 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर सेक्टर- 59 से लेकर 67 और सेक्टर- 49, 50, 56,57 तथा सुशांत लोक 2 और 3 के निवासियों को बेहतर यातायात व्यवस्था मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट पर रोचक होगी चुनावी जंग, त्रिकोणीय मुकाबले में किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा

वाटिका चौक तक विस्तार की योजना

HMRTC ने सेक्टर- 56 से पचगांव तक करीब 36 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 28 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन के निर्माण की योजना बनाई है. सूत्रों का कहना है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में HMRTC के अधिकारियों ने बताया कि गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ पर कई रिहायशी और व्यावसायिक कॉलोनियां हैं. HSVP की व्यावसायिक जमीन इस मुख्य सड़क पर है. इसके चलते यहां सुबह और शाम के समय बहुत अधिक ट्रैफिक दबाव रहता है. ऐसे में पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो का वाटिका चौक तक विस्तार होने से हजारों लोग लाभान्वित होंगे.

आचार संहिता हटने पर शुरू होगा काम

HMRTC के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 7 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 5 मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना है. वहीं, भोंडसी से लेकर रेलवे स्टेशन तक मेट्रो संचालित करने की योजना है, जोकि वाटिका चौक से होकर गुजरेगी. पचगांव से सेक्टर-56 तक प्रस्तावित मेट्रो वाटिका चौक से होकर निकलेगी. ऐसे में यहां इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट पर रोचक होगी चुनावी जंग, त्रिकोणीय मुकाबले में किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा

2 सड़कों से हटेगा ट्रैफिक दबाव

रैपिड मेट्रो के विस्तार से गोल्फ कोर्स रोड़ और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ से ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी. वर्तमान में गोल्फ कोर्स रोड़ पर शंकर चौक से लेकर सेक्टर- 56 तक रैपिड मेट्रो का संचालित हो रही है. DLF साइबर सिटी, गोल्फ कोर्स रोड़ और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड़ पर व्यावसायिक कॉलोनियों में कार्यरत कर्मचारी आवागमन के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करेंगे, जिससे इन सड़कों पर ट्रैफिक कम हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट पर रोचक होगी चुनावी जंग, त्रिकोणीय मुकाबले में किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा

मौजूदा रैपिड मेट्रो में कुल 11 स्टेशन

शंकर चौक पर रैपिड मेट्रो का पहला स्टेशन है. 12.85 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो रूट पर कुल 11 स्टेशन हैं. इसमें DLF Phase- 3, मोलसरी एवेन्यू, साइबर सिटी, बेलवेडियर टावर, DLF Phase- 2, सिकंदरपुर, DLF Phase- I, सेक्टर- 42- 43, सेक्टर- 53- 54, सेक्टर- 54 चौक, सेक्टर- 55- 56 हैं. प्रतिदिन लगभग 50 हजार यात्री रैपिड मेट्रो में सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के हाथ में इसके संचालन की डोर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!