हरियाणा की इस विधानसभा को 27 साल बाद मिली चौधर, MLA संजय सिंह बनें मंत्री

गुरुग्राम | हरियाणा में कल सीएम नायब सिंह सैनी की नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है. इस सरकार में 27 साल बाद सोहना क्षेत्र के विधायक संजय सिंह को प्रतिनिधित्व मिला है. कल चंडीगढ़ में आयोजित शपथग्रहण समारोह में सोहना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संजय सिंह ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली है.

image

3 हार के बाद नसीब हुई जीत

सोहना विधायक संजय सिंह का पैतृक गांव नूंह जिले का उजीना है. इससे पहले उन्होंने नूंह और तावडू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर 3 बार चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाएं थे. चौथी बार वो बीजेपी की टिकट पर सोहना विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतरे और JJP प्रत्याशी रोहतास खटाना को करीब 9 हजार वोटों से हराकर पहली बार विधायक चुने गए.

27 साल बाद मिली चौधर

सोहना क्षेत्र के विधायक को करीब 27 साल बाद मंत्री की कुर्सी नसीब हुई है. इससे पहले 1996 में चौधरी बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार में तत्कालीन सोहना विधायक राव नरबीर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी. इसके बाद, सोहना से राव धर्मपाल, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, चौधरी धर्मबीर सिंह और तेजपाल तंवर विधायक बने लेकिन प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना पाए.

राजपूत समाज में खुशी की लहर

मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंत्रिमंडल विस्तार में संजय सिंह को बतौर राज्यमंत्री शामिल किया गया है. वो राजपूत समाज से बीजेपी के एकमात्र विधायक हैं. ऐसे में उनको मंत्री पद मिलने पर राजपूत समाज में खुशी की लहर छाई हुई है. लोगों का कहना है कि सोहना क्षेत्र को लंबे समय बाद सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इससे क्षेत्र का विकास रफ्तार पकड़ेगा और लोगों की जनसुविधाओं में इजाफा हो सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!